रायपुर. आज छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान समेत कुल पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आने हैं. इन सभी राज्यों में मुख्य तौर पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच ही मुकाबला माना जा रहा है. चुनाव के बाद आए कई एग्जिट पोल इन राज्यों में कांग्रेस के बेहतर होते जनधार की तरफ इशारा कर रहे हैं. लेकिन 35 मिनट बाद आएगा छत्तीसगढ़ समेत 5 राज्यों का चुनाव परिणाम आने वाला है जिसमें अब चुनाव आयोग पिटारा खोलकर पार्टी की जीत-हार का फैसला करेगा.

हालांकि, इन एग्जीट पोल को गलत बताता हुए बीजेपी मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में एक बार फिर पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने का दावा पेश कर रही है. जबकि अन्य दो राज्यों में भी उसे भरोसा है कि वह सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाएगी.

बता दें कि मंगलवार सुबह 8 बजे से शुरू होने जा रही मतगणना के बाद किस राजनीतिक दल का भविष्य क्या होगा, यह तय होने वाला है. जानकार पांच राज्यों के चुनाव को 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले सेमीफाइनल के तौर पर देख रहे हैं.

छत्तीसगढ़ में 90 विधानसभा सीटों के लिए हुए चुनाव में मंगलवार को वाटों की गिनती की जाएगी. इसके साथ ही राज्य में नई सरकार के गठन के लिए रास्ता साफ हो जाएगा. राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अधिकारियों ने सोमवार को यहां बताया कि सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 11 तारीख को सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी.

मध्यप्रदेश विधानसभा की सभी 230 सीटों पर हुए चुनावों के लिए मतगणना मंगलवार को सीसीटीवी की निगरानी में होगी. मतगणना के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. प्रदेश में 28 नवंबर को चुनाव हुए थे. मतदान के बाद आए एग्जिट पोल में 15 साल से प्रदेश में सत्तारूढ़ बीजेपी एवं मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर की संभावना व्यक्त की गई है. हालांकि, दोनों पार्टियां अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही हैं.