संभल. 46 सालों से बंद पड़ी मंदिर (Sambhal Hanuman Temple) में चार दशक से भी ज्यादा समय के बाद शिखर पर ध्वजा चढ़ाई गई. डीएम और एसपी की मौजूदगी में इस मंदिर को खुलवाया गया. जिसमें भगवान शिव और हनुमान जी की प्रतिमा मिली. मंदिर संभल जिले के दीपा सराय के पास है. प्रशासन ने जैसे ही मंदिर खोला, वहां पर लोगों को भीड़ उमड़ पड़ी और सभी ने जय हनुमान के नारे लगाए. सीओ और एसपी ने मंदिर की शिवलिंग और हनुमान जी की मूर्ति को साफ किया. मंदिर के पास एक प्राचीन कूप होने की जानकारी मिली जिसके बाद नगर पालिका ने खुदाई की तो यहां प्राचीन कूप निकलकर सामने आ गया.

स्थानीय लोगों के मुताबिक 46 साल पुराने मंदिर को छिपाने के लिए नया निर्माण कर तीनों ओर से बंद करने की कोशिश की गई थी. बिजली चेकिंग के दौरान जिला प्रशासन की नजर पड़ने पर मंदिर को कब्जा मुक्त कराया गया. बताया जा रहा है कि बंद मंदिर को साजिश के तहत छुपाने की कोशिश की जा रही थी. स्थानीय लोगों ने हनुमान जी को लड्डू का भोग लगाकर पूजा-अर्चना की. मंदिर की चोटी (शिखर) दिखने के कारण ही प्रशासन का ध्यान इस पर गया.

इसे भी पढ़ें : संभल में 46 साल से बंद पड़े शिव मंदिर को DM और SP ने खुलवाया, अधिकारियों ने हाथ से साफ की मूर्ति

पूजा-अर्चना के बाद हनुमान जी के भक्तों ने मंदिर के शिखर पर झंडा लगा दिया. जिससे भक्तों में खुशी का माहौल बना. मंदिर के खोले जाने से लोगों की आस्था और उत्साह बढ़ गया है. हनुमान जी की मूर्ति को ठीक कराने के लिए मूर्तिकार को बुलाया जा रहा है.

चेकिंग के दौरान दिखाई दिया मंदिर

46 साल बाद शिव मंदिर में जयकारे गूंजे. भक्तों ने पूजा-अर्चना करते हुए शिव जी के जयकारे लगाए. 100% मुस्लिम बहुल क्षेत्र में स्थित इस मंदिर के खुलने पर भक्तों में उत्साह का माहौल है. मामला संभल के नखासा थाना क्षेत्र के मोहल्ला हिंदूपुरा खेड़ा का है. बताया जा रहा है कि 1978 में हुए विवाद के बाद से यह मंदिर बंद था. शनिवार को पुलिस प्रशासन की टीम जब अवैध अतिक्रमण और बिजली चोरी के खिलाफ चेकिंग अभियान चला रही थी तभी अधिकारियों को ये मंदिर दिखाई दिया. जिसके बाद अधिकारियों ने लोगों से पूछताछ की फिर मंदिर को खुलवाया.