मुंबई. संगित जगत में काफी मशहुर गायक कुमार शानू और गायिका अलका याज्ञनिक अपने दौर 90 के दशक के सबसे पसंदीदा गायक थे. फैंस इन्हें सुनने के लिए काफी उत्साहित रहते हैं. वहीं, अब उनके फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है, पांच साल बाद ये दोनों एक साथ नजर आने वाले हैं. कुमार शानू और अलका याज्ञनिक 26 फरवरी को दुबई कोका-कोला एरिना में ‘द लीजेंड्स ऑफ बॉलीवुड शो’ कार्यक्रम में प्रस्तुति देते हुए पांच साल बाद एक साथ नजर आएंगे.
इसे भी पढ़ें – … जब रोहित ने अंपायर से कह दिया ‘वाइड किधर दे रहा यार’, सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा VIDEO…
बता दें कि इस संगीत कार्यक्रम के बारे में बात करते हुए गायक कुमार शानू ने कहा कि अलका और मैंने बॉलीवुड फिल्मों में बहुत सारे हिट गाने गाए है और हमारे युगल गीत दर्शकों के लिए जादू पैदा करते हैं. हम पांच सालों के बाद मंच पर एक साथ प्रदर्शन करने वाले हैं और मुझे उम्मीद है कि उसी जादू के साथ नई यादें बनाएंगे. दुबई में हमेशा घरेलू अनुभव रहा है और मैं वर्षों बाद वहां प्रदर्शन करने के लिए काफी उत्साहित हूं.
इसे भी पढ़ें – Perfume Day : इस दिन अपने पार्टनर को गिफ्ट करें परफ्यूम, महक जाएगा आपका रिश्ता, लेकिन कुछ लोगों के लिए नहीं है ये शुभ …
वहीं, अलका याज्ञनिक ने अपने साथी गायक कुमार शानू के साथ मंच पर फिर से जुड़ने पर अपने विचार साझा करते हुए कहा है कि कुमार शानू के साथ वर्षों बाद मंच पर वापस जाना आश्चर्यजनक होगा. दुबई में बॉलीवुड प्रेमियों के लिए 90 के दशक को वापस लाना यादों को ताजा करने के बराबर है.