नई दिल्ली। दिल्ली का एक स्कूल बीते 50 सालों से पक्के भवन की बाट जोह रहा था. बरसों से राजधानी दिल्ली का यह स्कूल पोर्टा केबिन में चल रहा था. विभिन्न सरकारों द्वारा शिक्षा की अनदेखी के कारण 1972 से दिल्ली का यह सर्वोदय कन्या विद्यालय पोर्टा केबिन में था. हालांकि दिल्ली के आरामबाग में 50 वर्ष बाद यह स्कूल अब पक्का बन गया है. स्कूल के स्थान पर कन्या विद्यालय की बहुमंजिला इमारत बनाई गई है. दिल्ली सरकार ने यह पक्की इमारत बनवाई है. नए स्कूल में गणित लैब, विज्ञान लैब और आधुनिक खेल मैदान जैसी सभी सुविधाएं हैं. करोल बाग स्थित आराम बाग के इलाके में 50 वर्षों से पोर्टा केबिन से चल रहे स्कूल के लिए केजरीवाल सरकार ने नई आलीशान इमारत बनवाई है. स्थानीय विधायक विशेष रवि ने 8 मार्च को इसका उद्घाटन कर इसे स्कूल के बच्चों को समर्पित किया है.

केजरीवाल सरकार की अनूठी पहल मोटिवेशनल स्पीकर श्रृंखला का पांचवां सत्र आयोजित, शिक्षा निदेशक हिमांशु गुप्ता और DM साउथ डिस्ट्रिक्ट सोनालिका जीवानी ने दिए टिप्स

केजरीवाल सरकार ने स्कूल को पक्का बनवाने का लिया था निर्णय

विधायक विशेष रवि ने कहा कि 2019 में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस स्कूल को पक्का बनवाने का निर्णय लिया. कोरोना के कारण आई बाधा के बावजूद इसे रिकॉर्ड वक्त में बनवाकर सरकार ने अपनी प्रतिबद्धता प्रकट की है. विशेष रवि ने बताया कि पहले की सरकारों ने शिक्षा की हमेशा से ही अनदेखी की थी. इसी कारण से यह स्कूल कभी पक्का नहीं बन पाया था. दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही तेजी से स्कूलों के निर्माण का कार्य किया गया. उन्होंने कहा कि इस स्कूल में गणित लैब, विज्ञान लैब और आधुनिक खेल मैदान जैसी सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं. 2022-23 सत्र से इस स्कूल में कक्षाएं शुरू होंगी. उन्होंने जनता की तरफ से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एवं उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का आभार व्यक्त किया.

कांग्रेस के पूर्व सांसद संदीप दीक्षित ने केजरीवाल के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

विधायक विशेष रवि ने कहा कि यह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के काम का जादू है कि 7 साल पहले जिस सरकारी स्कूल के आसपास अभिभावक और छात्र फटकते नहीं थे, आज वहां दाखिले की होड़ लगी हुई है. गौरतलब है कि दिल्ली सरकार द्वारा दिल्ली के टीचर्स को दुनिया की बेस्ट एजुकेशन सिस्टम से परिचित कराने और उनसे सिखाने के लिए उन्हें आईआईएम, एनआईई सिंगापुर, कैम्ब्रिज, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी जैसे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रमुख एक्सपोजर विजिट के माध्यम से प्रशिक्षित किया जा रहा है. वहीं नई शिक्षा नीति पर अपना रुख बताते हुए दिल्ली सरकार ने कहा कि हर बच्चे को क्वालिटी एजुकेशन देकर देश में एनईपी 2020 के लक्ष्यों को पाने के लिए देश की सभी सरकारों को शिक्षा को अपनी प्राथमिकताओं में शामिल करना होगा. उपमुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने ‘थिंक-एडु कॉन्क्लेव’ के दौरान नई शिक्षा नीति को लेकर एजुकेशन फील्ड से जुड़े विभिन्न स्टेकहोल्डर्स से ये बातें कहीं.