स्पोर्ट्स डेस्क– एशिया कप में आज भारत और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला खेला जा रहा है, जहां अफगानिस्तान की टीम ने टॉस जीत लिया है, और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
धोनी कर रहे हैं कप्तानी
इस मैच में टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों को आराम दिया गया है, मैच में 696 दिन बाद एम एस धोनी एक बार फिर से टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं, ये भी एक इत्तेफाक है कि आज धोनी बतौर वनडे कप्तान अपना 200वां वनडे मैच खेल रहे हैं।
अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले इस मुकाबले में टीम इंडिया में कई बदलाव किए गए हैं, टीम के कई खिलाड़ियों को आराम दिया गया है, दीपक चाहर ने टीम इंडिया में डेब्यू किया है। टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज शिखर धवन, और रोहित शर्मा को आराम दिया गया है, गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और युजवेंन्द्र चहल को भी आराम दिया गया है।
अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग XI
एम एस धोनी (कप्तान), लोकेश राहुल, अंबाती रायुडू, दिनेश कार्तिक, मनीष पांडे, केदार जाधव, रविंन्द्र जडेजा, दीपक चाहर, सिद्धार्थ कौल, कुलदीप यादव, खलील अहमद
पहले ही फाइनल में पहुंच चुका है भारत
एशिया कप में टीम इंडिया पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है, भारतीय टीम ने सुपर फोर मुकाबले के अपने शुरुआती दोनों मैच जीत लिए हैं। जहां बांग्लादेश और पाकिस्तान को हराया।