Bhagalpur News: बिहार के भागलपुर से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. जहां, एक नव विवाहिता शादी के 7 महीने बाद पति को छोड़ अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. घर से भागते समय महिला अपने साथ कैश और जेवरात भी लेकर गई है. घटना के बाद पीड़ित पति ने थाने में आवदेन देकर न्याय की गुहार लगाई है. पूरा मामला नारायणपुर के एक गांव का है.
पिछले साल हुई थी दोनों की शादी
पति राजा कुमार शर्मा ने बताया कि, पिछले साल 11 नवंबर को हिंदू रीति रिवाज से उसकी शादी सपना कुमारी के साथ हुई थी. दोनों के बीच सब कुछ ठीक चल रहा था. इस बीच अचानक बीते रविवार को उसकी पत्नी घर से गायब हो गई. पति ने बताया कि, गांव के ही सूरज कुमार ने ही उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है. उसने कुछ दिन पहले दोनों को एक साथ देखा था. पत्नी घर से जाते समय 60 हजार कैश, मोबाइल और जेवरात भी लेकर गई है.
परेशान हूं साहब, मेरी पत्नी खोज दीजिए
रवि ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि, काफी परेशान हूं. जल्द से जल्द मेरी पत्नी को खोज दीजिए. रवी का कहना है कि उसकी पत्नी अपने मर्जी से गई है या उसे घर से भगाया गया है. कुछ समझ में नहीं आ रहा है. फिलहाल पुलिस ने आवेदन के आधार पर केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें