राजकुमार दुबे. भानुप्रतापपुर. छत्तीसगढ़ प्रदेश सहित भारत की बहु प्रतीक्षित लोहअयस्क परियोजना रावघाट से आज लौह अयस्क की पहली खेप भिलाई इस्पात संयंत्र के लिए भेजी गई. कांकेर जिले के अंतागढ़ में आज लौह अयस्क की पहली खेप ट्रेन में भरी गई यह मालगाड़ी अंतागढ़ से भिलाई इस्पात संयंत्र के लिए देर शाम रवाना हुई. इस दौरान देव माइनिंग कंपनी से सुमीत लोढ़ा, सौरभ लोढ़ा भी मौजूद रहे.
माइनिंग कंपनी के ठेकेदार देव माइनिंग के संचालक सुनील जैन ने बताया कि बताया कि आज परीक्षण के लिए पहली पहली खेप भेजी जा रही हे विधिवत शुभारंभ को दिनों पश्चात किया जाएगा. आपको बता दें कि बहू प्रतीक्षित रावघाट परियोजना आज विधिवत अस्तित्व में आ गई है और इस परियोजना के प्रारंभ हो जाने से छत्तीसगढ़ के प्रमुख इस्पात संयंत्र भिलाई इस्पात संयंत्र को एक नया जीवन मिलेगा वही छत्तीसगढ़ को देश में एक पहचान मिलेगी.
आपको बता दें कि रावघाट परियोजना हेतु के नई रेलवे लाइन निर्माण कार्य चल रहा है जो अंतिम चरण में है. वर्तमान में रावघाट से अंतागढ़ तक सड़क मार्ग से अयस्क परिवहन किया जा रहा है अंतागढ़ से रेल मार्ग द्वारा भिलाई भेजा जाएगा.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- झोलाछाप डॉक्टरों का मरीजों के साथ खिलवाड़, 16 साल की युवती की मौत, चिकित्सक फरार
- Todays recipe : मुरमुरे का भेल तो कई बार खाया होगा इस बार बनाएं मुरमुरे पुलाव, रेसिपी देखें यहां
- भूस्खलन से आदि कैलाश यात्रा मार्ग में फंसे यात्रियों का हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू, CM धामी ने की मॉनिटरिंग
- मच्छर भगाने के लिए इस्तेमाल करते हैं लिक्विड मशीन, तो पहले जान लें ये कितना है खतरनाक
- सिस्टम से कैसे जीतेगी आस्था? मंदिर जाने के लिए नहीं थी सड़क, कीचड़ वाले रास्ते में आदिवासी महिला हुई दंडवत, Video Viral