नासिर बेलिम, उज्जैन. भक्तों का इंतज़ार अब खत्म हो गया है. 80 दिन बाद सोमवार से मध्यप्रदेश के उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर को आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है. आम श्रद्धालुओं के लिए दर्शन शुरू होने के बाद आज कोविड प्रभारी मंत्री डॉक्टर मोहन यादव अपने परिवार के साथ महाकाल मंदिर दर्शन करने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मंदिर की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया.

जायजा लेते समय मंत्री यादव को मंदिर परिसर में कई श्रद्धालु बगैर मास्क के दिखाई दिए, तो उन्होंने खुद श्रद्धालुओं के पास जाकर उन्हें मास्क लगाने के लिए टोक दिया. जिसके बाद श्रद्धालुओं ने मास्क लगाया. उच्च शिक्षा मंत्री और कोविड प्रभारी डॉक्टर मोहन यादव ने इस दौरान कहा कि वैक्सीन ही एक मात्र इलाज है. वैक्सीन के बाद कोरोना का असर खत्म के बराबर हो जाता है. यादव ने कहा कि महाराष्ट्र और साउथ के क्षेत्र में कोरोना का असर अभी भी है लेकिन हम उन्हें ही आने डे रहे जिन्होंने वेक्सीन लगवाया है.

इसे भी पढ़ें- मुंबई की सड़कों पर साइकिल लेकर निकलीं Sunny Leone, वायरल हुआ वीडियो…

बता दें कि प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए इस साल 9 अप्रैल 2021 से मंदिर में आम जनता का प्रवेश बंद कर दिया गया था. पिछले साल शुरू हुई इस महामारी के चलते मंदिर को दूसरी बार बंद करना पड़ा था. मंदिर आज सुबह 6 बजे फिर से श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया. हालांकि, मंदिर के गर्भगृह और नंदी हॉल में प्रवेश की अनुमति नहीं है.

मंदिर में भगवान महाकाल के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को ऑनलाइन बुकिंग करनी होगी. मंदिर में उन्हीं को प्रवेश दिया जा रहा है, जो कोविड-19 का कम से कम एक टीका लगा चुके हैं या जिनकी 48 घंटे पहले कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट आई है. प्रवेश करते समय श्रद्धालुओं को इसका सर्टिफिकेट दिखाना जरुरी है.

इसे भी पढ़ें- OMG! Raveena Tandon के सामने अचानक आया टाइगर, चिंतित हो गई एक्ट्रेस, Video Viral

सुबह 6 बजे से रात  8 बजे तक आएंगे श्रद्धालु

बता दें कि हर दिन सुबह छह बजे से रात आठ बजे के तक 3,500 श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा. इसके लिए दो-दो घंटे के सात स्लॉट बनाए गए हैं और एक स्लॉट में केवल 500 लोगों को प्रवेश की अनुमति होगी. कोविड-19 महामारी के शुरू होने से पहले प्रतिदिन करीब 20 हजार लोग इस मंदिर के दर्शन करने आया करते थे.