चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में रहने वाले व्यक्ति ने पत्नी से विवाद के बाद मानसिक तनाव के चलते गाड़ी में से पेट्रोल निकाल कर स्वयं पर छिड़ककर खुद को आग के हवाले कर दिया। गंभीर हालत में उसे अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। प्रारंभिक तौर पर पुलिस ने मृग गए कायम कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

READ MORE: ग्वालियर में लापता डेढ़ साल का मासूम सकुशल मिला: बच्चा नहीं होने से पड़ोसी महिला ने रोहित का किया था अपहरण, पुलिस के डर से मंदिर में छोड़ा   

दरअसल पूरा मामला द्वारकापुरी थाना क्षेत्र का है, जहां पर रहने वाले दीपक नामक व्यक्ति के द्वारा स्वयं पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर आग लगा ली गई थी। जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां लगातार इलाज चलने के बाद उसकी मौत हो गई बताया जा रहा है कि आत्महत्या के वक्त वह जिस कमरे में पत्नी और बच्चे सो रहे थे वह दूसरे कमरे में पहुंचा और गाड़ी में से पेट्रोल निकाल कर स्वयं पर आग लगा ली थी। जिसके बाद रहवासियों की मदद से उसे अस्पताल ले जाया गया था। फिलहाल मामले में पुलिस उसके मोबाइल नंबर के आधार पर जांच पड़ताल कर रही है तो वहीं पत्नी के बयान दर्ज किए जाएंगे, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H