कर्नाटक के मैसूर जिले में एक दर्दनाक हत्या का मामला सामने आया है. भेर्या गांव के एक लॉज में प्रेमी ने महिला की बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर दी और फरार हो गया. घटना के बाद लॉज के कमरे में युवती की लाश बिस्तर पर पड़ी मिली, चेहरे का निचला हिस्सा पूरी तरह उड़ा हुआ था. फर्श पर काफी खून फैला हुआ नजर आया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू की. यह मामला प्रेम प्रसंग में हत्या का बताया जा रहा है.
अवैध संबंध में थी रक्षिता
मृतका की पहचान रक्षिता (20) के रूप में हुई है, जो हंसूर तालुक के गेरासनहल्लि गांव की रहने वाली थी. जिसकी शादी केरल के एक दिहाड़ी मजदूर संग हुई थी. उसका अपने ही एक रिश्तेदार सिद्धाराजू के साथ अवैध संबंध था. सिद्धाराजू पर ही उसकी हत्या का आरोप है. आरोपी सिद्धराजु पेरियापटना तालुक के बेट्टादापुरा गांव का रहने वाला है. पीड़िता की पहचान रक्षिता के तौर पर हुई है
दोनों के बीच हुआ था झगड़ा
पुलिस ने बताया कि लॉज में ठहरने के दौरान दोनों के बीच झगड़ा हुआ और फिर शख्स ने कथित तौर पर उसके मुंह में बारूद डाल दिया और खदानों में जिलेटिन की छड़ें विस्फोट करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले ट्रिगर का इस्तेमाल कर उसमें विस्फोट कर दिया.
हत्या के बाद गुमराह करने की कोशिश
घटना के बाद आरोपी ने दूसरों को गुमराह करने की कोशिश की और दावा किया कि महिला की मौत मोबाइल फोन फटने से हुई है. हालांकि, भागने की कोशिश करते समय उसे स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. घटना के कुछ देर बाद शव की पहचान हो गई और सालिगराम पुलिस ने सिद्धाराजू को हिरासत में ले लिया. मामले की जांच जारी है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक