रायपुर। 15 दिन लंबी हड़ताल के बाद शिक्षाकर्मी अब जनवरी से सड़कों पर भीख भी मांगेंगे. शिक्षाकर्मियों को अक्टूबर माह से अभी तक वेतन ही नहीं मिला है वहीं दिसंबर भी समाप्त हो कर नया साल आने वाला है. वेतन नहीं मिलने से परेशान शिक्षाकर्मियों ने प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव को ज्ञापन सौंपते हुए वेतन देने की गुहार लगाई है. मुख्य सचिव को सौंपे गए ज्ञापन में शिक्षाकर्मियों ने कहा है कि अगर उन्हें 5 जनवरी तक वेतन नहीं मिलेगा तो वो राजधानी में भीख मांगेंगे.

मुख्य सचिव को यह पत्र धरसींवा ब्लॉक में पदस्थ राष्ट्रपति से पुरस्कृत उत्तम कुमार देवांगन नाम के एक शिक्षाकर्मी ने लिखा है. लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में उत्तम कुमार देवांगन ने बताया कि सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत आने वाले शिक्षाकर्मियों को नवंबर माह का वेतन नहीं मिला है वहीं स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले शिक्षाकर्मियों को अक्टूबर माह से अभी तक वेतन नहीं मिला है. उनका कहना है कि वेतन की मांग के लिए जब भी वे कार्यालयों में चक्कर काटते हैं तो उन्हें सिर्फ एक ही जवाब मिलता है कि शासन से फंड का आबंटन नहीं मिला है जिसकी वजह से वेतन नहीं मिल पाएगा.

उत्तम देवांगन का कहना है कि 3 माह से वेतन नहीं मिलने की वजह से शिक्षाकर्मियों की मानसिक स्थिति अच्छी नहीं है. उन्हें जेवरात गिरवी रख कर साहूकारों से पैसा उधारी लेना पड़ रहा है. जिसकी वजह से वे तनाव में रह रहे हैं. ऐसे में इस मानसिक स्थिति में वे बच्चों को कैसे गुणवत्ता युक्त शिक्षा दे पाएंगे.

आपको बता दें कि समान वेतन, समय पर वेतन, संविलयन सहित कई मांगों को लेकर शिक्षाकर्मियों ने लंबी हड़ताल की थी जिसके बाद सरकार ने एक उच्च स्तरीय समिति का गठन कर उनकी उचित मांगों को मानने का आश्वासन दिया था.