प्रदीप गुप्ता,कवर्धा. जिला मुख्यालय में आज जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया एवं कलेक्ट्रेट घेराव किया गया. घेराव के पहले कांग्रेस कार्यालय में एक सभा रखी गई थी. सभा समाप्ती के बाद सभी कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट के लिए कूच किया. जहां कलेक्ट्रेट घेराव करते हुए राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा.

कांग्रेस के प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल हुए. कांग्रेसियों ने अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. जिनमें मुख्य रूप से किसानों की कर्ज माफी, ओलावृष्टि प्रभावितों को मुआवजा, भोरमदेव अभ्यारण्य से प्रभावितों हटाने पर रोक लगाने, समर्थन मूल्य एवं बीमा राशि देने की मांग प्रमुख रूप से शामिल है. कांग्रेसियों ने सभा उपरांत कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव कर राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।

प्रदर्शन के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महेश चंद्रवंशी ने बताया कि कांग्रेसियों की प्रमुख मांगों में किसानों का कर्ज मांग करने, ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को मुआवजा,5 हार्स पावर तक बिजली बिल माफ करने, समर्थन मूल्य एवं बीमा राशि की मांग, भोरमदेव अभयारण्य में टाइगर रिजर्व अंतर्गत आने वाले गांव को हटाने पर रोक लगाने संबंधी मांग प्रमुख रूप से शामिल है.