पत्नी के साथ हुए घरेलू विवाद में युवक बाइक के साथ कुएं में कूद गया. कुएं से बाहर निकालने के चक्कर में युवक समेत 5 लोगों की जान चली गई. घटना झारखंड (Jharkhand) के हजारीबाग (Hazaribagh) चरही इलाके के सरबहा (Sarabaha) गांव का है. मृतकों की पहचान सुंदर करमाली (Sundar Karmali) 27 वर्ष, राहुल करमाली (26), विनय करमाली, पंकज करमाली और सूरज भुइयां (24) के रूप में हुई है. नए साल के पहले दिन हुए इस दर्दनाक घटना से गांव में मातम पसर गया है.

अमेरिका में बड़ा आतंकी हमला: नए साल का जश्न मना रहे लोगों को पहले ट्रक ने रौंदा, फिर चलाई अंधाधुंध गोलियां, 12 की मौत 30 से ज्यादा घायल

बताया जा रहा है जहां घर के किसी बात को को लेकर पति सुंदर करमाली और पत्नी रूपा करमाली के बीच कहासुनी हो गई. इसके बाद पति सुंदर करमाली गुस्से में घर से निकला और बाइक समेत कुएं में कूद गया, जिससे घर में हड़कंप मच गया.

CM के सामने नक्सलियों का सरेंडर: 11 माओवादियों ने डाले हथियार, फडणवीस बोले- समाप्ति के करीब लाल आतंक

इसके बाद सुंदर करमाली को बचाने के लिए चार अन्य लोगों ने भी कुएं में छलांग लगा दी. कुएं में डूबने से 5 की मौत हो गई. हालांकि अभी तक मौत के कारणो का पता नहीं चल पाया है. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर पुलिस ने सभी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Manmohan Singh Memorial: मनमोहन सिंह के स्मारक के लिए जगह तय! सरकार ने शुरू की प्रक्रिया

घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव और आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी मच गई. ग्रामीणों ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सभी शवों को कुएं से बाहर निकाला. बिशनगढ़ के एसडीपीओ बी.एन. प्रसाद ने बताया कि सुंदर को बचाने के लिए एक-एक कर चार लोग कुएं में उतरे। लेकिन सभी की जान चली गई शवों को बाहर निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. पुलिस ने शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज में शवों को पीएम के लिए भिजवा कर मामले की जांच में जुट गई है. फिलहाल अधिकारियों ने कुएं को ढक दिया और उसके आस-पास आने पर रोक लगा दी है.

किसानों के लिए खुशखबरी: मोदी सरकार ने ‘फसल बीमा योजना’ का बढ़ाया बजट, 69,515 करोड़ रुपये को दी मंजूरी, DAP पर भी बढ़ाई सब्सिडी

गांव में पसरा मातम

नए साल के पहले दिन हुई इस दर्दनाक घटना ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया. जहां लोग नए साल का जश्न मनाने की तैयारी कर रहे थे, वहीं इस हादसे ने पूरे माहौल को गमगीन बना दिया. पुलिस मामले की जांच कर स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m