![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
होशियारपुर. पंजाब के होशियारपुर-ऊना रोड पर चक्क साधु नाके पर तीन बदमाशों ने एएसआई से हाथापाई कर वर्दी फाड़ दी. एएसआई ने एक बाइक सवार तीन युवकों को चेकिंग के लिए रोका. आरोपी नाका तोड़कर वहां से फरार हो गए तो एएसआई राकेश ने उनका पीछा किया. आगे जाकर आरोपियों ने उसके साथ गाली गलौज और हाथापाई कर उनकी वर्दी फाड़ दी और सरकारी पिस्टल भी छीनने की कोशिश की.
इसमें कामयाबी नहीं मिलने पर तीनों वहां से फरार हो गए. होशियारपुर सदर थाने की पुलिस ने 3 युवकों में से एक को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसके 2 साथियों की तलाश जारी है. गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान मेहटियाना निवासी सुखबीर सिंह उर्फ सुक्खा के तौर पर हुई है. उसके साथियों की पहचान अमरदीप बाबा और जिंदी के रूप में हुई.
बताया जा रहा है कि दोनों फरार आरोपी गांव तनूली के रहने वाले हैं. एसपी सरबजीत सिंह बाहिया ने बताया कि पुलिस ने एएसआई की शिकायत पर तीनों आरोपी बदमाशों पर सदर थाने में मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस दो फरार आरोपियों की तलाश कर रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें