केन्द्र सरकार भारत (India) में ग्लोबल स्टैंडर्ड एजुकेशन (Global Standard Education) की तैयारी कर रही है. मोदी सरकार (Modi Government) इसकी तैयारी में जुट गई है. केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) ने इंडियन एजुकेशन सिस्टम (Education System) और नेशनल एजुकेशन पाॅलिसी (National Education Policy) पर यह बड़ी जानकारी दी है. उन्होनें बताया कि अबुधाबी (Abu Dhabi) के बाद अमेरिका (America) में आईआईटी (IIT) कैंपस खोलने चर्चा की जा रही है. भारत में तीन फॉरेन यूनिवर्सिटी (Foreign University) के कैंपस खुल चुके हैं. इससे भारत के विद्यार्थियों को कम खर्चे में ग्लोबल लेवल का एजुकेशन मिलेगा.”

नितिन गडकरी ने चुनाव से पहले मुफ्त और कैश की स्कीमों पर केजरीवाल का नाम लेकर, कहा- हमको भी लगता है कि केजरीवाल बोलते हैं….

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इंडियन एजुकेशन सिस्टम, इसकी चुनौतियों और नेशनल एजुकेशन पॉलिसी पर कहा कि . “सरकार का मकसद है कि भारत में ग्लोबल स्टैंडर्ड का एजुकेशन आए और भारत की उपलब्धियां ग्लोबल लेवल पर जाए जिससे विदेश की यूनिवर्सिटीज भारत आएंगी और भारत की यूनिवर्सिटीज बाहर जाएंगी.” उन्होंने आगे कहा कि अफ्रीकन देशों के लिए आज IIT महाराष्ट्र कैंपस खोला गया है, अबू धाबी में IIT दिल्ली का कैंपस खोला गया है. IIM भी खुल रहा है. भारत की विश्व की डेवलप्ड देशों में भी बात हो रही है. इसे अमेरिका में भी खोलने की चर्चा हो रही है.

Allu Arjun को मिली बड़ी राहत, तेलंगाना हाईकोर्ट ने दी जमानत, लोकल कोर्ट से 14 दिन की मिली थी न्यायिक रिमांड

देश की परीक्षा प्रणाली पर धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, “युवाओं की आकांक्षाओं को रास्ता देना हमारा दायित्व है. शिक्षा विभाग के पास पढ़ाई का दायित्व है. CBSE आज क्लास 10 और 12 में दो बोर्ड एग्जाम करवा रहा है. “पहली बार भारत के 10 से 12 लाख विद्यार्थी ओवरसीज कैंपस में पढ़ते हैं. हमें अगर एक प्रोड्यूसिंग इकोनॉमी बनना है, तो हमें हमारे रिसर्च लेवल को और बड़ा करना पड़ेगा. इसके लिए हमें अच्छे कैंपसेज को भारत में लाना पड़ेगा, ग्लोबल कोलेबरेशन बढ़ाना पड़ेगा.”

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m