Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein सीरियल को लोग काफी पसंद करते हैं, लेकिन अब फैंस को बड़ा झटका लगने वाला है. वह ये की इस सीरियल के कई लोग इसे छोड़ने वाले हैं और सीरियल की कहानी आगे बढ़ने के लिए इसमें 20 साल का लीप आने वाला है, जो नए किरदारों को सामने लेकर आएगा. सीरियल के दर्शन अब इस इंतजार में हैं की इसमें क्या नया मोड़ आने वाला है और कौन कौन सीरियल से अलविदा कहने वाला है. Read More – Satyaprem Ki Katha : एक बार फिर बड़े पर्दे पर दिखेगी Kartik Aaryan और Kiara Advani की जोड़ी, रोमांस से भरपूर Teaser आया सामने …

हाल ही में सीरियल Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein की फेमस एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा ने शो को बाय बाय कह दिया, अब वह खतरों के खिलाड़ी 13 में स्टंट करती नजर आएंगी. उनके छोड़कर जाने के बाद इसमें 20 साल का लीप आएगा. इस खबर के बाहर आने के बाद से लोगों में उत्साह और भी बढ़ गया है. अब 20 साल के बाद कहानी में क्या ट्विस्ट आता है, इसके बारे में कुछ भी नहीं कहा गया है. Read More – Today’s Recipe : साउथ इंडियन डिश को इटेलियन ट्विस्ट देते हुए बनाएं Cheese Dosa, यहां जानें रेसिपी …

Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein सीरियल से जुड़ी यह भी खबर सामने आ रही है कीकुछ और भी लोग हैं जो शो को जल्दी ही छोड़ सकते हैं. इसमें शो के लीड कैरेक्टर्स नील भट्ट, हर्षद अरोड़ा और आयशा सिंह का नाम सामने आया है. हालांकि इस पर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन अगर यह लोग शो छोड़ते हैं तो कहानी में मेकर्स को बड़ा बदलाव लाते हुए कहानी को बदलना होगा. बताया जा रहा है कि अब विनू और सवी की कहानी को आगे बढ़ाया जाएगा.