Ashneer Grover: सोनी टीवी के शो ‘शार्क टैंक इंडिया’ सीजन 1 के जज अशनीर ग्रोवर इन दिनों मोनी रॉय और दिशा पटानी को अनफॉलो करने को लेकर सुर्खियों में हैं। उन्हें अनफॉलो करने की वजह सुनकर आप भी शॉक्ड हो जाएंगे। खास बात यह है कि ग्रोवर ने खुद इसका खुलासा किया है। उन्होंने हालिया एक इंटरव्यू में इस बात का जिक्र किया कि उन्होंने मोनी राय को अपने पर्सनल रीजन के कारण अनफॉलो कर दिया है आइए जानते हैं क्या है वह कारण।
अशनीर ग्रोवर और उनकी पत्नी माधुरी ग्रोवर हाल में अमृता राव और आरजे अनमोल उनके यूट्यूब शो पर अपनी जिंदगी से जुड़े कई दिलचस्प किस्से शेयर करते हुए नजर आए थे। इस खास बातचीत के दौरान अनमोल और अमृता ने अशनीर ग्रोवर और उनकी पत्नी संग उनकी लव लाइफ के बारे में बातचीत की। इस दौरान इस दौरान अशनीर ग्रोवर ने यह बात कबूली कि वह अपनी पत्नी से काफी डरते हैं और यह डरने की वजह कुछ और नहीं बल्कि इंस्टाग्राम में एक्ट्रेस की फोटो थी।
अशनीर ग्रोवर ने बताया की एक शाम ‘मैं जब घर आया, तो वह (माधुरी) गुस्से में बैठी हुई थी। मुझे नहीं पता था कि मैंने क्या किया है। मैंने सोचा मैंने तो कुछ भी नहीं किया’। अशनीर ग्रोवर पर अपना गुस्सा व्यक्त करते हुए उनकी पत्नी ने कहा, ‘बात ये नहीं थी कि तुमने लाइक किया, बल्कि उनकी बिकिनी फोटो को ही क्यों तुमने लाइक किया’।
माधुरी का गुस्सा काफी ज्यादा था उस समय ही मैंने यह प्रण किया कि अब किसी भी एक्ट्रेस की फोटो को लाइक नहीं करूंगा और बिकनी वाली फोटो को तो बिल्कुल भी नहीं। उसी समय मैंने मोनी राय को अनफॉलो कर दिया उसके साथ साथ मैंने दिशा पटानी और कई 10 एक्ट्रेस को अनफॉलो कर दिया। हालांकि इस वाक्य को अशनीर ग्रोवर और उनकी पत्नी काफी मजाकिया तरीके से याद कर बता रहे थे, लेकिन यह बात सच है कि मोनी राय को उन्होंने अभी भी अनफॉलो कर रखा है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- जिला जेल में फिर कैदी की मौत: हार्ट अटैक के बाद अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम, परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
- Delhi Assembly Election 2025: BJP ने बनाया सीएम आवास का 3 डी मॉडल, CAG रिपोर्ट का हवाला देते हुए लगाए भ्रष्टाचार के आरोप
- तस्करी का नया तरीका: सजी-धजी पिकअप में लोडेड ड्रम देखकर पुलिस को हुआ शक, जांच में पकड़ाया गांजा, आरोपी गिरफ्तार
- खत्म होने वाला है इंतजार… मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव के लिए आज तारीख का होगा ऐलान? जानिए पिछले चुनाव में कौन-किस पर पड़ा था भारी…
- अलविदा आलोक दादा: प्रसिद्ध रंगकर्मी का निधन, देर रात ली अंतिम सांस, मध्यप्रदेश नाट्य विद्यालय के रहे थे निदेशक