लखनऊ। यूपी में सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के जरिये यातायात नियमों की जागरुकता फैलाने के लिए विभिन्न तरीके अजमाएं जा रहे है. ऐसे में दुर्घटनाओं से बचने के लिए यूपी पुलिस के ट्विटर अकांउट पर एक वीडियो शेयर किया गया है. जो की जमकर वायरल हो रहा है.

यूपी पुलिस ने वीडियो में शोले फिल्म के एक शीन को दर्शाया है, जिसमे जय वीरु की दोस्ती को दर्शाया गया है, इस वीडियो में फिल्म के एक गाने को दिखाया गया है, जिसमें ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे गाने से दोस्ती और जिन्दगी के महत्व को बताते हुए संदेश दिया गया है. न रहेगी जिंदगी तो नहीं रहेगी दोस्ती.

यातायात नियमों को ताक पर रखकर वाहन चालकों को यह संदेश दिया है कि गाड़ी चलाते समय स्टंट करना जुर्म है औऱ ये जानलेवा हो सकता है. यूपी पुलिस स़ड़क सुरक्षा को ध्यान में रखकर योगी सरकार के आदेश पर अलग-अलग तरीको से लोगों में जागरुकता फैलाते जा रहे है.

बता दें कि वीडियो में फिल्म शोले के जय और वीरु बाइक पर सवार है. जिसमें वाहन तेज़ रफ़्तार में चल रही है. जिसके बाद उसका परिणाम दिखाया गया है। इसके बाद वीडियो को एडिट कर जय (अमिताभ) की सड़क दुर्घटना में मौत हो जाने पर वीरु (धर्मेंद्र) को रोते हुए दिखाया गया है, इससे पता चलता है कि कैसे और क्यों टूटी जय-वीरु की दोस्ती.