रायपुर। आपने घाट-घाट का पानी पीने वाली कहावत तो सुनी ही होगी है, लेकिन दंतेवाड़ा की विधायक देवती कर्मा के मामले में ये कहावत फिट नहीं बैठती है. क्योंकि देवती कर्मा पिछले कई वर्षो से एक ही हैंडपंप का पानी पीती आ रही हैं, वह भी चां​दी के ग्लास में. फिर वह चाहे घर पर या फिर देश के किसी भी कोने में क्यों न हों .

आपको बता दें कि दंतेवाड़ा की विधायक देवती कर्मा को जेड प्लस की सुरक्षा मिली है. जिसके चलतेे वे जहां भी जाती हैं. वहां उनके सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाते हैं. उनके आने-जाने से लेकर उनके खाने-पीने तक का विशेष ख्याल रखा जाता है. इसी बीच एक बात सामने आई कि देवती कर्मा कहीं भी जाती हैं, तो वे अपने साथ खास हैंडपंप का पानी लेकर चलती हैं और वे इस पानी को चांदी के ग्लास में ही पीती हैं. इस घटना को देखने के बाद लगा कि हो सकता है कि सुरक्षागत कारणों के चलते कर्मा बाहर का पानी नहीं पीती होंगी. लेकिन जब इस बात की पड़ताल की गई, तो मामला कुछ और ही निकला. कर्मा अपने गांव के हैंडपंप का पानी उसके स्वाद के कारण पीती हैं. हालांकि यह हैंडपम्प फरसपाल के मांझी पारा में है, और उनका ज्यादातर समय फरसपाल में व्यतीत होता है. फरसपाल से मांझीपारा गांव चंद मिनटों की दूरी पर स्थित है.

कर्मा की सिक्योरिटी में लगे पीएसओ आसोराम कश्यप से बात की गई, तो उसका कहना था कि वे स्वयं तीन सालों से देख रहा हैं कि विधायक देवती कर्मा मांझीपारा के एक हैडपंप का पानी पीती आ रही हैं। इसका कारण पूछने पर कश्यप ने बताया कि वह पानी लंबे समय तक खराब नहीं होता. बर्तन में रखे होने पर उसमें दूसरे पानी की तुलना में ऊपर-नीचे परत भी नहीं जमती.