दिल्ली. वैलेंटाइन वीक के तीसरे दिन यानी 9 फरवरी को चॉकलेट डे के रूप में मनाया जाता है. इस दिन कपल्स एक-दूसरे को चॉकलेट देते हैं. यंग कपल्स में Chocolate Day का क्रेज काफी ज्यादा देखने को मिलता है. हर किसी का प्यार जताने का अपना अलग तरीका होता है. अगर आप दोनों को ही मीठा पसंद हैं और कुछ अच्छी यादें बनाना चाहते हैं तो इस दिन को सेलिब्रेट करना ना भूलें.
क्यों मनाया जाता है चॉकलेट डे?
Chocolate Day को वैलेंटाइन वीक के सबसे पसंदीदा दिनों में से एक माना जाता है. यह 9 फरवरी को मनाया जाता है और इस दिन हर उम्र के लोग एक-दूसरे को चॉकलेट देते हैं. चॉकलेट एक ऐसी चीज है जो हर आयु वर्ग के लोगों को पसंद होती है. चॉकलेट सेहत के लिए काफी फायदेमंद मानी जाती है. चॉकलेट में कई एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं जो आपके ब्लड फ्लो, हार्ट और स्किन के लिए फायदेमंद मानी जाती है. साथ ही चॉकलेट खाने से मूड भी अच्छा होता है.
इसे भी पढ़ें – पत्नी ने मरने से पहले बताई अपनी अंतिम इच्छा, पति के उडे़ होश, जानकर आप भी रह जाएंगे दंग …
Chocolate Day के दिन आपके वैलेंटाइन के लिए कभी न खत्म होने वाले प्यार का प्रतीक है. लोग इस दिन चॉकलेट देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं. ऐसे में इस दिन आप अपने पार्टनर को चॉकलेट देकर अपने रिश्ते को और मजबूत कर सकते हैं.
क्या है Chocolate Day का इतिहास
माना जाता है कि सबसे पहले अमेरिका में 4 हजार साल पहले कोको का पेड़ देखा गया था. अमेरिका के जंगल में कोको के पेड़ की फलियों के बीज से चॉकलेट बनाई गई. दुनिया में सबसे पहले अमेरिका और मैक्सिको ने चॉकलेट पर प्रयोग किया था. कहा जाता है कि सन 1528 में स्पेन के राजा ने मैक्सिको पर कब्जा कर लिया. यहां राजा को कोको बहुत अच्छा लगा. इसके बाद राजा कोको के बीज को मैक्सिको से स्पेन ले गया. जिसके बाद वहां चॉकलेट चलन में आ गई.
इसे भी पढ़ें – Propose Day पर चाहिए अपने डियर वन का साथ, तो राशि के अनुसार पार्टनर को ऐसे करें प्रपोज …
सन 1828 में कॉनराड जोहान्स वान हॉटन नाम ने कोको प्रेस नाम की एक मशीन बनाई. कहा जाता था कि पहले चॉकलेट का स्वाद तीखा होता था पर जोहान्स ने जो मशीन बनाई थी, उससे उसने चॉकलेट के तीखेपन को दूर किया. सन 1848 में ब्रिटिश चॉकलेट कंपनी जे.एर फ्राई एंड संस ने कोको में बटर, दूध और चीनी मिलाकर इसे सख्त बनाकर चॉकलेट का रूप दिया. ऐसे में समय के साथ-साथ चॉकलेट के स्वाद में भी बदलाव आता गया.
कैसे सेलिब्रेट करें Chocolate Day
चॉकलेट सेहत के साथ ही स्किन के लिए काफी फायदेमंद होती है. ऐसे में आप इस बार पार्टनर को सिर्फ चॉकलेट गिफ्ट करने के अलावा कुछ और भी कर सकते हैं. आप इस दिन ब्रेकफास्ट में चॉकलेट से जुड़ी कोई डिश बना सकते हैं या उनके लिए स्पा में चॉकलेट बॉडी मसाज भी बुक करा सकते हैं. इससे उनकी थकान भी मिट जाएगा और उनकी स्किन पर भी ग्लो आएगा. आप चाहें तो उनके लिए चॉकले केक भी बना सकते हैं.