लखनऊ. उत्तर प्रदेश में भाजपा को लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद बीजेपी में तकरार शुरू हो गई है. अब यहां भाजपा के नेता ही एक दूसरे से लड़ते दिखाई दे रहे हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान पर बीजेपी नेता संगीत सोम ने भ्रष्टाचार समेत कई गंभीर आरोप लगाए हैं. इसके बाद अब संजीव बालियान ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है.
संजीव बालियान ने अमित शाह को पत्र लिखकर अपने ऊपर लगे सभी आरोपों की सीबीआई जांच की मांग की है. बालियान ने पत्र में कहा कि संगीत सोम और षड्यंत्रकारियों के चेहरे बेनकाब हो जाएंगे. मेरे खिलाफ जो आरोप है, उसकी जांच सीबीआई से करवाएं. बालियान ने लिखा कि नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के प्रधानमंत्री चुने जाने पर आपको हार्दिक बधाई. यह विजय प्रधानमंत्री के आदर्शों एवं सांस्कृतिक व सामाजिक मूल्यों के प्रति उनकी सत्यनिष्ठा, देश को विश्व में सर्वोच्च स्थान पर ले जाने हेतू उनकी कर्तव्यनिष्ठा, शोषित वर्गों व माताओं-बहनों के उत्थान के प्रति उनके निरंतर प्रयासों एवं युवाओं के स्वर्णिम भविष्य के प्रति उनके समर्पण की ही परिचायक है. विकास की इस महायात्रा में आपके साथ चलने का सौभाग्य मुझे भी मिला, इसके लिए मैं सदैव ऋणी व आभारी रहूंगा.
इसे भी पढ़ें – BJP में घमासान : पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान पर संगीत सोम ने लगाए भ्रष्टाचार के आरोप, मिला 10 करोड़ की मानहानि का नोटिस
संजीव बालियान ने आरोपों पर कहा, ”हाल ही के दिनों में मीडिया के माध्यम से एक महत्वपूर्ण बात प्रकाश में आई है. पश्चिम उत्तर प्रदेश के एक पूर्व विधायक के लेटर हैड पर एक पत्र पत्रकारों को वितरित किया गया है, जिसमें मुझ पर भ्रष्टाचार के निराधार आरोप लगाए गए है. मैं उसमें लगाए गए सभी आरोपों को खंडन करता हूं और क्योंकि मैं प्रधानमंत्रीकि विगत दोनों सरकारों में मंत्री रहा हूं, इसलिए मुझ पर लगाये गये ऐसे आरोपों की निष्पक्ष जांच कराना मेरा दायित्व बनता है. मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि उन सभी आरोपों की सीबीआई से या अन्य किसी उच्च स्तरीय संस्था से जांच कराई जाए, ताकि मुझ पर लगाये गये उन सभी आरोपों की सच्चाई देश के समक्ष आ सके और इसके पीछे के षडयंत्रकारियों का चेहरा भी बेनकाब हो सके.”
उन्होंने चिट्ठी में आगे लिखा, ”जैसा कि आपको विदित ही है कि मैं विगत 10 वर्षों से पश्चिम उत्तर प्रदेश के उस मुजफ्फरनगर क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करता आया हूं. जहां पर साल 2014 से पूर्व अपहरण, लूट, फिरौती, रंगदारी, हत्या आदि की खबरों से समाचार पत्र रंगे रहते थे. जहां मेरठ से रूड़की के बीच शाम के समय के बाद यात्रियों को अपने वाहन को रोकने में भी भय लगता था. वहां प्रधानमंत्री के विकास के मंत्र ने मुझे उस भययुक्त मुजफ्फरगनर को विकास की ओर ले जाने की प्रेरणा दी.”
संगीत सोम ने लगाए कई गंभीर आरोप
बता दें कि भाजपा नेता संगीत सोम ने संजीव बालियान पर विदेशों (आस्ट्रेलिया) में जमीनों की खरीद-फरोख्त का गंभीर आरोप लगाया था. संजीव बालियान ने बीजेपी के पूर्व विधायक संगीत सोम के लगाए आरोपों का जिक्र करते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है. साथ ही उन्होंने इन आरोपों के पीछे छिपे षडयंत्रकारियों का चेहरा बेनकाब करने की बात कही है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक