जालंधर। अमृतसर के 15 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियों के 2 दिन बाद जालंधर के 11 प्राइवेट स्कूलों को धमकी भरे ईमेल भेजे गए। सुबह 9 बजे के करीब धमकी भरे ईमेल मिलते की स्कूल प्रबंधकों ने पुलिस और बच्चों के पैरेंट्स को सूचित किया।
खबर मिलते ही दहशत में आए पैरेंट्स बच्चों को घर वापस लाने के लिए की तरफ भागे। शहर के 11 बड़े स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों और उनके पैरेंट्स के करीब 4 घंटे दहशत में गुजरे। पुलिस ने स्कूलों की इमारतें खाली करवाकर तलाशी अभियान चलाया। बाद में पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर और डिप्टी कमिश्नर हिमांशु अग्रवाल ने जॉइंट प्रेस कांफ्रेंस कर स्पष्ट किया कि किसी भी स्कूल में कोई चमनुमा चीज नहीं मिली है।
पैरेंट्स और बच्चों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है। जांच में धमकियों को झूठा और बेबुनियाद पाया गया है।

स्कूलों को भेजा गया ईमेल
कुछ वैसा ही है जैसा अमृतसर के स्कूल प्रबंधकों को भेजा गया। जालंधर में सोमवार सुबह दो ईमेल से धमकी भरे मैसेज भेजे गए। [email protected] और [email protected] मेल आईडी से बम धमाकों की धमकी दी गई। खास बात यह है कि 2 दिन पहले अमृतसर में [email protected] से स्कूलों को धमकाया गया। तीनों मेल में atomic कॉमन है।
ईमेल एड्रेस खालिस्तान मूवमेंट से जुड़े हैं तार…
सूत्रों के अनुसार धमकी भरे ईमेल के लिए जीमेल व हॉट मेल का इस्तेमाल किया गया है। ईमेल खालिस्तान मूवमेंट से अब जालंधर के मासूमों को धमकाने वाले कौन लोग हैं? इस सवाल का स्पष्ट जवाब न अमृतसर पुलिस के पास है और न जालंधर पुलिस के पास। पुलिस कमिश्नर बस इतना ही बता पाई कि साइबर जुड़ी है। पहले अमृतसर और सेल की टीम हर पहलू की गहराई से जांच कर रही है।
- पुराने लोगों को रिटायर होकर नई पीढ़ी को कमान सौंपनी चाहिए.. नागपुर में बोले गडकरी, कहा- वे जिम्मेदारी संभाल ले तो पुरानी पीढ़ी दूसरा काम करे
- गौमाता राजनीतिक नहीं, आस्था व सम्मान का विषयः सपा प्रदेश अध्यक्ष बोले- आस्था के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं, वध करने वाले को कड़ी सजा दिलाई जाएगी
- ये क्या कर रहा है IT विभाग? किसान, कारीगर, जूस विक्रेता के बाद अब मजदूर को मिला 7 करोड़ रुपये का नोटिस, तनाव में परिवार
- लुधियाना : एनकाउंटर के दौरान बुलेट फ्रूफ जैकेट ने बचाई पुलिस अफसर की जान, बाल-बाल बचे पुलिस अफसर
- साहित्य उत्सव: पुरखौती मुक्तांगन में तीन दिन लगेगा मेला, स्थानीय व्यंजनों के साथ आप उठाएंगे नाटक, विचार-विमर्श, परिचर्चा और कविताओं का लुत्फ…


