चंडीगढ़। अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के बाद अब पंजाब के कपूरथला स्थित गुरुद्वारा साहिब में निशान साहिब की बेअदबी का मामला सामने आया है. कपूरथला में बेदअबी के आरोप में पकड़े गए युवक को उग्र भीड़ ने पुलिस की मौजूदगी में पीट-पीटकर मार डाला.

जानकारी के अनुसार, कपूरथला में निजामपुर मोड़ स्थित गुरुद्वारा साहिब में निशान साहिब की बेअदबी के आरोप में ग्रामीणों ने युवक को रविवार सुबह पकड़ा था. इसके बाद उसे एक कमरे में बंद कर दिया गया. पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर अपने साथ ले जाने की कोशिश की, लेकिन लोगों को हुजूम पुलिस से भिड़ गया.

स्थिति को संभालने के लिए पुलिस ने हवाई फायरिंग भी लेकिन बेकाबू भीड़ ने आरोपी युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी. बड़ी बात यह है कि युवक के पकड़े जाने के बाद गुरुद्वारे से लोगों से शस्त्र लेकर आने का अनाउंसमेंट किया गया था, जिसके बाद भीड़ ने अंदर घुसकर इस वारदात को अंजाम दिया.

कपूरथला के एसएसपी हरकमलप्रीत सिंह खख ने बताया कि अभी तक पुलिस ने जो भी जाँच की है, उसके अनुसार मृत युवक के चोरी करने का ही मामला सामने आया है. श्री गुरु ग्रंथ साहिब से बेअदबी नहीं की गई है, इसलिए आरोपित युवक की हत्या में शामिल लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया जाएगा.

युवक की मौत के बाद पोस्टमार्टम के लिए कपूरथला सिविल अस्पताल भेजा गया. एसएमओ डॉ. संदीप धवन ने बताया कि करीब 22 साल का युवक है. उसका शव सीधे मॉर्चुरी में भिजवा दिया गया. जब वह अस्पताल पहुंचा तो उसकी मौत हो चुकी थी. उनके पास कोई नाम या अन्य रिकॉर्ड दर्ज नहीं करवाया गया. पोस्टमार्टम से ही पता चलेगा कि युवक की मौत कैसे हुई.