कपिल शर्मा, हरदा। मध्यप्रदेश में गर्मी का कहर जारी है। यहां पशु-पक्षी और इंसानों के साथ अब मशीनें भी गर्म होने लगी है। उसे भी ठंडकता की जरूरत है। लिहाजा मशीनों (ट्रांसफार्मर) को ठंडा करने कूलर लगाए गए हैं।

जानकारी के अनुसार जिले के सब स्टेशन करताना एवं उप सब स्टेशन छीपानेर में गर्मी और लोड बढ़ने के कारण ट्रांसफार्मर गर्म हो रहे थे। लोगों को सतत बिजली सप्लाई के लिए ट्रांसफार्मर को ठंडा रखना जरूरी है लिहाजा कूलर लगाए गए हैं।

तापमान बढ़ने और बिजली की तपन इतनी बढ़ गई की विद्युत सब स्टेशन करताना और उप सब स्टेशन छीपानेर के पावर ट्रांसफार्मर को ठंडा रखने के लिए कूलर लगाने पड़ रहे हैं। लोड बढ़ने के करण कृषि और घरेलू फीडर एक साथ नहीं चल पा रहे हैं। मौजूदा पावर ट्रांसफार्मर पर लोड अधिक होने एवं तापमान 41 डिग्री होने के चलते उन्हें ठंडा करने के लिए करताना सब स्टेशन पर 4 एवं छीपानेर उप सब स्टेशन पर भी 4 कूलर लगाए गए हैं। पावर ट्रांसफार्मर से 240 MPR तक लोड चल सकता हैं। जो वर्तमान में लोड 200 MPR चल रहा है।

Read More: इंस्टाग्राम पर नाबालिग से दोस्ती कर प्यार भरी बातों में फंसाकर मांग लिया न्यूड फोटो, इमेज वायरल की धमकी देकर कहता था न्यूड वीडियो कॉल करने, मना किया तो उठा लिया घिनौना कदम

बिजली कंपनी करताना के उप महाप्रबंधक हरदा दक्षिण संभाग राजेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि तापमान अधिक होने से लगातार बिजली की मांग बढ़ रही है। ट्रांसफार्मरों को ठंडा करने 8 कूलर लगाए हैं। जिस प्रकार मोबाइल चलते हुए गर्म हो जाता है तो उसे ठंडा करने के लिए थोड़ी देर बन्द किया जाता है, उसी प्रकार चलते चलते ट्रांसफार्मर भी गर्म हो जाता है। उसको ठंडा करने के लिए बंद ना करते हुए कूलर लगा दिए ताकि ट्रांसफार्मर ठंडा रहे और उपभोक्ता को मांग के अनुसार बिजली मिलती रहे। उपभोक्ताओं को सुविधा के लिए करताना व छीपानेर ट्रांसफार्मर पर 4 – 4 कूलर लगाए गए हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus