लखनऊ. उत्तर प्रदेश में एक बार फिर ओबीसी आरक्षण (OBC Reservation) का मुद्दा गरमा गया है. लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद बीजेपी के सहयोगी दलों ने ही सरकार पर सवाल उठाने शुरु कर दिए हैं. केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल (Union Minister Anupriya Patel) के बाद अब योगी सरकार (Yogi Government) में मंत्री एवं निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद (Cabinet Minister Sanjay Nishad) ने भी आरक्षण का मुद्दा उठाया है.

दरअसल, शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आरक्षण के मुद्दे को लेकर पत्र लिखा था. जिसको लेकर मंत्री संजय निषाद ने कहा, “.कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बीएसपी आरक्षण के कारण ही खत्म हुईं. आरक्षण से जुड़ी विसंगति को दूर करना सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए. इस मामले पर चर्चा होनी चाहिए.”

निषाद ने कहा कि किन परिस्थितयों में अनुप्रिया ने पत्र लिखा यह तो वही बता पाएंगी लेकिन इस आरक्षण के मुद्दे पर सपा, बसपा और कांग्रेस खत्म हो गई. आरक्षण संविधान का दिया हुआ हक है. आरक्षण में विसंगति को दूर करना चाहिए.

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मेरा मानना है कि कुछ कमियां हैं तो दूर हो जाएं. कई मुद्दे चर्चा से हल हो जाते हैं. सरकार में रहते हैं तो कई बार मुद्दों का चर्चा से समाधान हो जाता है. इस पर चर्चा होनी चाहिए कैसे ये सब हो रहा है. निषादों के आरक्षण के मुद्दे पर भी चर्चा होनी चाहिए.

अनुप्रिया पटेल ने सीएम योगी को लिखा पत्र

गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने सीएम योगी पत्र लिखते हुए कहा है कि नौकरियों में पिछड़े और दलितों की अनदेखी हो रही है. इंटरव्यू के आधार पर मिलने वाली नौकरियों में अनदेखी हो रही है. कई बार OBC,SC कोटे से योग्य उम्मीदवार नहीं मिलते, तो इस पद को सामान्य श्रेणी में डाल दिया जाता है. हाल के दिनों में कुछ विवि में ऐसा हुआ. ऐसे हालात में इस पद को अनरिजर्व न किया जाए. इस पद को हर हाल में पिछड़े, दलित कोटे से भरा जाए.

प्रोफेसर के साथ मोए-मोए हो गया: शादी के 14 साल बाद पत्नी की पता चली ऐसी बात, उड़ गए होश, दर्ज कराई FIR

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m