सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। राजधानी रायपुर में एपीएल के बाद फ्रंटलाइन वर्कर्स का वैक्सीन खत्म हो गया. अब जब तक वैक्सीन की नई खेप नहीं पहुंचेगी, तब तक दोनों कोटे में वैक्सीनेशन नहीं होगा. दूसरी ओर बीपीएल और अंत्योदय कार्डधारकों का वैक्सीनेशन पूर्ववत जारी रहेगा.

प्रदेश में 18 से 44 साल के लोगों का कोरोना वैक्सीनेशन परवान नहीं चढ़ते नजर आ रहा है. अलग-अलग श्रेणियों के लिए कोटा निर्धारित करने के बाद किए जा रहा वैक्सीनेशन गाहे-बगाहे वैक्सीन की आपूर्ति की वजह से प्रभावित हो रहा है. गुरुवार सुबह से ही एपीएल कार्डधारकों का वैक्सीन का कोटा समाप्त हो गया था, वहीं शाम होते तक फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए निर्धारित वैक्सीन का कोटा भी खत्म हो गया. अब वैक्सीन की अगली खेप का इंतजार कर रहे अधिकारी यह बताने की स्थिति में नहीं है कि  दोनों कैटेगिरी के लिए अब कब से वैक्सीनेशन शुरू होगा.

रायपुर के टीकाकरण इंचार्ज एएडीएम संदीप अग्रवाल ने बताया कि आज फ्रंटलाइन वर्करों का टीका समाप्त हो गया है. टीका कब तक आएगा इसकी अभी जानकारी नहीं मिली है. हमको टीकाकरण महाभियान के लिए 30,000 वैक्सीन मिला था, जिसे चार भागों में यानी एपीएल, बीपीएल, अंत्योदय और फ्रंटलाइन वर्करों में बाँटा गया है. एपीएल का कोटा पहले ख़त्म हो गया था, जिसकी वजह से आज इस कैटेगिरी का वैक्सीनेशन नहीं हुआ है. आज फ्रंटलाइन वर्करों का भी डोज ख़त्म हो गया है. कल बीपीएल और अंत्योदय कार्ड में टीकाकरण जारी रहेगा. अधिकारी ने बताया कि अंत्योदय कार्ड में आवंटित टीके का अभी तक एक तिहाई ही इस्तेमाल हुआ है.