स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल सीजन-12 में हर दिन एक से एक मुकाबले हो रहे हैं, ऐसे-ऐसे मैच हो रहे हैं जो रोमांच की सारी हदें पार कर रहे हैं, किसी मैच में बल्लेबाजों का जलवा देखने को मिल रहा है तो किसी मैच में गेंदबाजों का जलवा।

मैच इस कदर रोमांचक हो जा रहा है जिसकी कोई उम्मीद ही नहीं कर रहा है, एक वक्त तक टीम मैच जीत रही होती है और अचानक ही गेंदबाज ऐसी करामात कर दे रहे हैं कि मैच को वापस छीन ले रहे हैं।

आईपीएल सीजन-12 में रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरू पर सबकी नजर है, क्योंकि ये एक ऐसी टीम है जिसके कप्तान विराट कोहली हैं, और ये टीम अबतक एक भी आईपीएल खिताब नहीं जीत सकी है, और सीजन-12 में भी इस टीम की शुरुआत बहुत ही खराब हुई है, अपने चारो ही शुरूआती मुकाबले ये टीम हार का चुकी है, आलम ये है कि इस टीम का अभी तक सही प्लेइंग इलेवन कॉम्बिनेशन नहीं बन सका है।

आईपीएल सीजन-12 में आरसीबी की टीम अपने सभी शुरुआती 4 मुकाबले हार चुकी है,  जिसके बाद कप्तान विराट कोहली की भी अब आलोचना शुरू हो गई है, इस बैक टू बैक हार के बाद विराट कोहली ने भी अपनी टीम को लेकर बड़ी बात कही है।

कोहली ने कहा कि उनकी टीम के हालात सही नहीं चल रहे हैं, उनकी टीम के हालात खराब हैं लेकिन उन्हें उम्मीद है कि आने वाले मैचेस में उनकी टीम पासा पलटेगी, हमें बस भरोसा बनाए रखना होगा।

कोहली ने आगे कहा कि टूर्नामेंट बहुत लंबा नहीं है लिहाजा हमें बेस्ट प्लेइंग इलेवन भी जल्द ही तय करनी होगी, हम आगे के मैचेस में देखेंगे कि टीम का  बैलेंस कैसे बन सकता है, और कैसे हमारे खिलाड़ी मैच विनिंग प्रदर्शन करने लगते हैं।

नेहरा ने कहा समय कम बचा है

वहीं दूसरी ओर आरसीबी टीम की बैक टू बैक चार हार के बाद टीम के गेंदबाजी कोच आशीष नेहरा ने कहा है कि उनकी टीम के पास अब समय कम बचा है, और अब उनकी टीम को हर मौके को भुनाना होगा।

गौरतलब है कि आईपीएल सीजन-12 में जहां रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरू की टीम को लगातार चार हार का सामना करना पड़ा है तो वहीं दूसरी ओर टीम के धुरंधर खिलाड़ी भी लय में नहीं हैं, विराट कोहली अबतक टीम के लिए अपने नाम के मुताबिक खेल नहीं दिखा सके हैं, एबी डिविलियर्स जैसा दुनिया का दिग्गज बल्लेबाज आरसीबी के पास है लेकिन एक मैच छोड़ दें तो एबी भी अपने नाम के मुताबिक टीम को जीत नहीं दिला पा रहे हैं।

अब देखना ये है कि आईपीएल सीजन-12 में आरसीबी की टीम इस मुश्किल वक्त में जीत के ट्रैक पर लौटने के लिए क्या रुख अख्तियार करती है, और कैसे टीम जीत के ट्रैक पर लौटती है।