लखनऊ। बांग्लादेश में हुए तख्तापलट और अराजकता को लेकर कल्कि पीठाधीश्वर प्रमोद कृष्णम ने भारत पर खतरे को लेकर चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि दुनिया और भारत पर खतरा मंडरा रहा है। जो इंसानियत के लिए सबसे बड़ा दुश्मन है। उन्होंने कहा कि भारत पर जो खतरा मंडरा रहा है, वह विचारधारा का है। भारत की सरकार को बांग्लादेश और पाकिस्तान की गतिविधियों पर नजर रखनी पड़ेगी। हम सियासत के लिए देश की बलि नहीं चढ़ा सकते। सियासत देश के लिए होनी चाहिए।
आज मंगलवार को सैदनगली के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर काॅलेज में आयोजित कार्यक्रम में प्रेसवार्ता करते हुए कल्कि पीठाधीश्वर ने कहा कि राष्ट्र की एकता और सुरक्षा प्रथम है। बांग्लादेश में बने हालातों से राष्ट्र की सुरक्षा को भी भयंकर खतरा पैदा हो गया है। अब नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार चल रही है। अयोध्या का मामला हो या संसद निर्माण, अनुच्छेद 370 हो या सुप्रीम कोर्ट का कोई निर्णय, विपक्ष को संविधान में विश्वास नहीं है। हर बात का विरोध करना गलत है।
उन्होंने कहा कि विपक्ष ने नरेंद्र मोदी से नफरत करते-करते देश से नफरत करना शुरू कर दिया है। जो राष्ट्र की सुरक्षा के लिए खतरा है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में भारतीय मूल के लोगों और हिंदुओं पर अत्याचार किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि किसी भी तरह से उनकी मदद की जाए और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आवाज उठाकर बांग्लादेश में बने हालातों और समस्या का समाधान करने के सकारात्मक प्रयास होने चाहिए।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक