रमेश सिन्हा,पिथौरा(महासमुंद).  नक्सली अब लाल आतंक के कॉरिडोर का विस्तार करने में लग गए है. महासमुंद और बलौदाबाजार के जंगलों में ग्रामीणों द्वारा नक्सली देखे जाने की सूचना सुरक्षा बलों को दी गई है. जिले के पिथौरा ब्लाक के किसनपुर, रामपुर, गोपालपुर के जंगलों में एक बार फिर नक्सलियों की सप्ताह भर से सुगबुगाहट से ग्रामीणों में दशहत का माहौल बना हुआ है. इस सूचना के बाद से जवान चारों तरफ जंगलों में अपनी सर्चिंग तेज कर दी है. वहीं इस मामले की पुष्टि महासमुंद पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने की है.

जानकारी के मुताबिक महासमुंद जिला पुलिस बल और बलौदाबाजार जिला पुलिस बल के लगभग 70 जवानों के द्वारा आज बया थाना क्षेत्र के मेटकुला, बार चरोदा, गिधपुरी के जंगलों में पुलिस बल के जवानों द्वारा सर्चिंग की जा रही है. पिथौरा थाना क्षेत्र के रामपुर के तालाब में ग्रामीणों ने करीब 3  नक्सलियों को तालाब में नहाते हुए देखा है. उसी रात में बया चौकी के धमालपुरा गांव के पास भी नक्सलियों के देखे जाने की पुष्टि हुई थी.

बताया जा रहा है कि नक्सलियों की मौजूदगी से ग्रामीण खौफजदा हैं . ग्रामीणों के मुताबिक नक्सलियों की संख्या लगभग 23 बताई जा रही है. जिसमें 2 महिला नक्सली भी शामिल है. जिसके मद्देनजर पुलिस ने पिछले एक सप्ताह से अलग-अलग स्थानों में अपनी सर्चिंग तेज़ कर दी है. वहीं महासमुंद जिले के सराइपाली में कई बार नक्सली देखे जाने की सूचना मिलती रही है.

बता दें कि ग्रामीणों द्वारा नक्सली होने की खबर पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई है, जिससे रिहायशी इलाकों में रहने वाले लोग भी काफी डरे सहमे हुए हैं. वहीं जब हमने ग्रामीणों से इस बात की जानकारी लेनी चाही तो डर की वजह से नक्सली संबंधी कोई भी बात करने से इंकार कर दिया.