हरारे। पाकिस्तान के साथ चल रही तीन मैचों की टी20 मैचों की श्रृंखला के दूसरे मैच में जिम्बाब्वे ने 19 रनों से शिकस्त देकर श्रृंखला बराबर कर ली. टी20 में 12वें रैंक की टीम जिम्बाब्वे से चौथे रैंक की टीम पाकिस्तान को मिली हार पाकिस्तान के क्रिकेट प्रेमियों के साथ पूर्व पाकिस्तान क्रिकेटरों को गुस्से से भर दिया है.

हरारे के स्पोर्ट्स क्लब में आयोजित मैच में जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोलकर 118 रन बनाए. कम स्कोरिंग वाले इस मैच में जीत के इरादे से उतरी पाकिस्तान की टीम का मिडिल आर्डर दबाव में जिम्बाब्वे की कमजोर टीम के सामने टूट गई. पूरी टीम 99 रन के स्कोर पर 19.5 ओवर में ऑल आउट हो गई.

जिम्बाब्वे के ओपनर ने बनाए सर्वाधिक रन

जिम्बाब्वे की ओर से केवल चार खिलाड़ी ही दहाई तक पहुंच पाए. इनमें से ओपनर तिनाशे कामुनकहकाम्वे ने 30 से ज्यादा रन बनाए. पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद हसनैन और दानिश अजीज ने दो-दो विकेट लिए, वहीं अरशद इकबाल, उस्मान कादिर, फहीम अशरफ और हैरिश राउफ ने एक-एक विकेट लिए.

बाबर आजम ने बनाए सबसे ज्यादा रन

बैटिंग में पाकिस्तान की ओर से कप्तान बाबर आजम ने सर्वाधिक 41 रन बनाए. वहीं दानिश अजीज ने २१ रन बनाए. मोहम्मद रिजवान ने 13 और मोहम्मद हाफिज ने 5 रन बनाए. वहीं जिम्बाब्वे की ओर से ल्यूक जोंग्वे ने 3.5 ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट झटकने पर प्लेयर ऑफ द मैच करार दिया गया.

जिम्बाब्वे की दूसरी दर्जे की टीम से हार

जिम्बाब्वे के साथ अब तक पाकिस्तान ने 16 मैच खेले हैं, जिसमें पहली बार पाकिस्तान को शिकस्त का सामना करना पड़ा है. ऐसे में पूर्व पाक किक्रेटरों का गुस्सा फूटना लाजिमी था. पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा ने इसे पाकिस्तान क्रिकेट के काला अध्याय दिन करार दे दिया. वहीं शोएब अख्तर ने भी इसे पाकिस्तान क्रिकेट के लिए शर्मिंदगी वाली हार करार दिया. पाकिस्तान के खेल पत्रकार वाहिद खान कहते हैं कि जिम्बाब्वे की दूसरी दर्ज की टीम के साथ पाकिस्तान की पूरी टीम का हारना वाकई शर्मनाक है.