IND vs AUS 2nd T20I: रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने एक बार फिर अपनी बल्लेबाजी का कमाल दिखाकर फैन्स को हैरान कर दिया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी-20 में रिंकू ने 9 गेंद पर 31 रन बनाए जिसके कारण टीम इंडिया 20 ओवर में 4 विकेट पर 235 रन बना पाने में सफल रहा. रिंकू ने अपनी 31 रन की नाबाद पारी में 4 चौके और 2 छक्के लगाने में सफल रहे . रिंकू की पारी ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि यह बल्लेबाज टीम इंडिया का नया फिनिशर बन गया है.  उनकी इस पारी के बाद इंडियन टीम के कैप्टन सूर्यकुमार यादव (Suryakumar yadav) ने खास अंदाज में रिंकू की तारीफ की.

क्या कहा सूर्यकुमार यादव ने?

रिंकू सिंह टीम इंडिया के लिए नए फिनिशर बनकर सामने आए हैं. पिछले मुकाबले में उन्होंने आखिरी गेंद पर छक्का मारा. दूसरे मैच के 19वें ओवर में 25 रन ठोक दिए. मैच के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा, ‘वह सचमुच शांत रहते हैं. पिछले गेम में जब उतरे तो भारत लगभग 20 गेंदों पर 42 रन चाहिए थे. उन्होंने बिना किसी दबाव के खेला. आज के खेल में उनके पास दो ओवर थे और हम 220-225 रन बनाने की उम्मीद कर रहे थे लेकिन वह हमें 235 तक ले गये.’

सूर्यकुमार यादव ने रिंकू सिंह की तुलना पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से कर दी. हालांकि उन्होंने धोनी का नाम नहीं लिया. सूर्या ने कहा- रिंकू सिंह जिस तरह से खेल फिनिश करते हैं वो मुझे किसी की याद दिलाते हैं.