रायपुर. छत्तीसगढ़ में बीजेपी का करारी हार और कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत के बाद, राजीव भवन में विधायक दल की बैठक में आज भूपेश बघेल को मुख्यमंत्री चुन लिया गया. जिसके बाद राजीव भवन में खुशी का माहौल बना हुआ है. भूपेश जिंदाबाद के नारे लगाए जा रहे हैं. वहीं सीएम बनने के बाद भूपेश का पहला बयान सामने आया है.

जिसमें भूपेश बघेल ने कहा कि झीरम घाटी में जो षड़यंत्र रचा गया है उसकी जांच करना हमारी पहली प्राथमिकता होगी. किसानों की कर्जमाफी हमारी प्राथमिकता में है, झीरम घाटी में जो षड़यंत्र हुआ उसकी जांच हमारी प्राथमिकता में है. किसानों, गरीबों और छोटे व्यापारियों के हितों की रक्षा हमारी प्राथमिकता में है. झीरम कांड की जांच के लिए नई सरकार बनते ही एसआईटी का गठन किया जाए जाएगा.

वहीं मुख्यमंत्री बनने के बाद राजीव भवन से भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव और कई विधायक राजभवन के लिए रवाना हो गए है. जहां सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.

बता दें कि सोमवार को रायपुर साईंस कालेज मैदान में भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. राज्यपाल आनंदी बेन पटेल बघेल को शपथ दिलाएगी.