मुकेश मेहता, बुधनी, (सीहोर) मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को सीहोर के ग्राम भिलाई में 15.33 करोड़ से अधिक की ‘खजूरी माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना’ का भूमिपूजन एवं विभिन्न विकासकार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इसी बीच मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा, मुझे आज कहते हुए खुशी है कि 15.33 करोड़ रुपये की लागत से पाइप लाइन बिछाकर, पानी खींचकर खजूरी के खेतों तक पानी ले जाने का कार्य हम कर रहे हैं। हर खेत तक पानी पहुंचाकर ही मैं चैन की सांस लूंगा।
सीएम बनकर मैंने नहीं ली आराम की सांस – शिवराज
मुख्यमंत्री शिवराज ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि जनता से मुझे प्यार और आशीर्वाद मिला। मैं विधायक, सांसद और फिर आपके आशीर्वाद से मुख्यमंत्री बना। उन्होंने कहा, पहाड़ में गर्मी के दिनों में पीने का पानी नहीं मिलता था, लेकिन भाजपा की सरकार बनी। आप लोगों ने मुझे चुना और मुख्यमंत्री बनाया और मैंने मुख्यमंत्री बनने के बाद बंगले में आराम की सांस नहीं ली। मैं दिन रात गरीबों, बहनों और बेटा-बेटियों के लिए काम करता हूं। 24 घंटे में 18-18 घंटे काम करता हूं।
कांग्रेस पर साधा निशाना
वहीं सीएम शिवराज जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सवा साल की कांग्रेस सरकार ने हमारी जमीन का कब्जा हटाने का ष्डयंत्र रचा था। उस वक्त मैं मुख्यमंत्री नहीं था, लेकिन मैंने कहा था कि जब तक शिवराज सिंह चौहान जिंदा है, मैं जमीनों का कोई कब्जा नहीं हटने दूंगा।
पहले अनुसूचित जनजाति के भाई-बहनों पर अत्याचार होता था- शिवराज
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि पहले अनुसूचित जनजाति के भाई-बहनों पर अत्याचार, अन्याय होता था। हमारी सरकार ने अनुसूचित जनजाति पर होने वाले अत्याचारों को रोका ही नहीं बल्कि राज्य सरकार विकास के नए कीर्तिमान गढ़ रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने पैदल यात्रा निकालकर अनुसूचित जनजाति समाज में जागृति उत्पन्न करने और उनको अपना अधिकार प्राप्त करने के प्रति जागरूक किया। प्रदेश में माफियाओं से जमीन का कब्जा हटाया और गरीबों को पट्टे देने का कार्य किया गया है।
बेटे-बेटियों की पढ़ाई- लिखाई में कोई कमी नहीं होने दूंगा- शिवराज
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि बेटे-बेटियों की पढ़ाई- लिखाई में कोई कमी नहीं होने देंगे। युवाओं को स्व-रोजगार के लिए लोन दिया जा रहा है। आज गरीबों को मुफ्त में राशन, बेटियों की शादी, लाड़ली बहनों को एक हजार रुपए देने जैसी कई योजनाएँ क्रियान्वित कर लोगों की जिंदगी बदलने का कार्य किया जा रहा है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक