भोपाल। मोदी कैबिनेट में शामिल मध्य प्रदेश के केंद्रीय मंत्री आज पहली बार भोपाल आ रहे हैं। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान शताब्दी एक्सप्रेस से भोपाल के लिए रवाना हो चुके हैं। रेलवे स्टेशन पर उनका जगह-जगह स्वागत किया जा रहा है। कुछ ही देर में वे राजधानी भोपाल पहुंचेंगे।

आगरा, मुरैना और ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर जोरदार स्वागत

केंद्रीय मंत्री बनने के बाद शिवराज सिंह सिंह चौहान पहली बार भोपाल आ रहे हैं। वे शताब्दी एक्सप्रेस से भोपाल पहुंचेंगे। वहीं रास्तेभर उनका स्वागत किया जा रहा हैं। आगरा और मुरैना में कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया है। ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर भी जोरदार स्वागत किया गया। नवनिर्वाचित सांसद भारत सिंह कुशवाह के नेतृत्व में ग्वालियर के सभी कार्यकर्ता रेलवे स्टेशन पहुंचे। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया और जमकर नारेबाजी की।

बीना में गूंजा ‘आंधी नहीं तूफान है शिवराज सिंह चौहान है’ का नारा

बीना जंक्शन में भी हजारों कार्यकर्ताओं ने अपने नेता शिवराज सिंह चौहान का स्वागत किया। कुरवाई क्षेत्र के पूर्व जनपद अध्यक्ष प्रेमनानारायण तिवारी अपने कार्यकर्ताओं के साथ स्टेशन पहुंचे। जहां केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया गया। इस अवसर पर चारों ओर एक ही आवाज गूंज रही थी… ‘मामा जी तुम राज करो हम तुम्हारे साथ हैं’… आंधी नहीं तूफान है शिवराज सिंह चौहान है’।

संगठन चुनाव की तैयारियां शुरू: जुलाई से बीजेपी का सदस्यता अभियान, फिर बूथ, प्रदेश और राष्ट्रीय अध्यक्ष का होगा इलेक्शन

बीजेपी प्रदेश कार्यालय में होगा अभिनंदन

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्रिपरिषद में शामिल प्रदेश के सभी मंत्रियों का आज शाम 5 बजे भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में अभिनंदन किया जाएगा। एमपी के सभी 6 केंद्रीय मंत्रियों शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, डॉ. वीरेंद्र कुमार, दुर्गादास उईके, सावित्री ठाकुर और एल. मुरूगन का पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व द्वारा अभिनंदन किया जाएगा।

बागेश्वर धाम पहुंचे मुन्ना भाई: संजय दत्त ने मंदिर में दर्शन कर लिया आशीर्वाद, पंडित धीरेंद्र शास्त्री से एकांत में की मुलाकात

सीएम मोहन समेत ये दिग्गज नेता रहेंगे मौजूद

इस समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद के साथ प्रदेश कोर ग्रुप के सदस्य, प्रदेश शासन के मंत्री, प्रदेश पदाधिकारी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, सांसद, विधायक और जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m