जयपुर। भारतीय जनता पार्टी हमेशा ही अपने फैसले से चौकाते आई है। आज भाजपा ने राजस्थान प्रदेश संगठन की बागडोर डॉ सतीश पूनिया से छीनकर सांसद सीपी जोशी को इसका जिम्मा दे दिया है।
बता दें कि भाजपा ने यह चौकाने वाला फैसला तब लिया है जब प्रदेश में चुनाव को महज 8 माह ही शेष हैं। प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटाए जाने के बाद सतीश पूनिया की पहली प्रतिक्रिया भी सामने आई है।
प्रदेश संगठन के शीर्ष पद से हटाए जाने के बाद सतीष पूनिया ने ट्वीट करते हुए नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष को बधाई दी है। उन्होंने लिखा है कि भारतीय जनता पार्टी राजस्थान के नव मनोनीत प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी जी को हार्दिक बधाई और राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय जेपी जी का हार्दिक अभिनंदन। हम सब कृतसंकल्प हैं कि मिलकर 2023 में राजस्थान को कांग्रेस मुक्त बनाकर भाजपा की बहुमत की सरकार बनाएंगे।
इसके बाद पूनिया ने ट्वीट कर लिखा कि मैं पार्टी का आभारी हूं कि मेरे जैसे साधारण किसान के घर में जन्मे कार्यकर्ता को तीन वर्षों तक ज़िम्मेदारी देकर सम्मान दिया। इन तीन वर्षों में संगठनात्मक रचना और आंदोलन के द्वारा पार्टी को पूरी ताकत से धरातल पर सक्रिय करने में योगदान दे पाया। एक कार्यकर्ता के रूप में पार्टी के निर्देशानुसार जीवन पर्यन्त काम करता रहूंगा।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- होटल में चल रहा था जुएं का बड़ा फड़: पुलिस ने दबिश देकर 18 जुआरियों को किया गिरफ्तार, 20 लाख कैश और कई लग्जरी गाड़ियां की जब्त
- ‘मौत’ का फ्लैट नंबर 403ः पिता 3 दिन से बैंक मैनेजर बेटी को कर रहे थे फोन, बात नहीं हुई रिश्तेदार पहुंची घर, दरवाजा खोलते ही नजारा देख उड़े होश
- कलयुगी मां ने ममता को किया शर्मसार, चार माह का भ्रूण मिलने से इलाके में मचा हड़कंप
- VIDEO: छत्तीसगढ़ के इस रेलवे स्टेशन में निकला विशालकाय अजगर, यात्रियों में मचा हड़कंप, ऐसे किया गया रेस्क्यू
- झोलाछाप डॉक्टर बांट रहे मौत: इंजेक्शन लगाने से युवती की गई जान, मेडिकल के आड़ में चल रहा था धंधा