जयपुर। भारतीय जनता पार्टी हमेशा ही अपने फैसले से चौकाते आई है। आज भाजपा ने राजस्थान प्रदेश संगठन की बागडोर डॉ सतीश पूनिया से छीनकर सांसद सीपी जोशी को इसका जिम्मा दे दिया है।
बता दें कि भाजपा ने यह चौकाने वाला फैसला तब लिया है जब प्रदेश में चुनाव को महज 8 माह ही शेष हैं। प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटाए जाने के बाद सतीश पूनिया की पहली प्रतिक्रिया भी सामने आई है।
प्रदेश संगठन के शीर्ष पद से हटाए जाने के बाद सतीष पूनिया ने ट्वीट करते हुए नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष को बधाई दी है। उन्होंने लिखा है कि भारतीय जनता पार्टी राजस्थान के नव मनोनीत प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी जी को हार्दिक बधाई और राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय जेपी जी का हार्दिक अभिनंदन। हम सब कृतसंकल्प हैं कि मिलकर 2023 में राजस्थान को कांग्रेस मुक्त बनाकर भाजपा की बहुमत की सरकार बनाएंगे।
इसके बाद पूनिया ने ट्वीट कर लिखा कि मैं पार्टी का आभारी हूं कि मेरे जैसे साधारण किसान के घर में जन्मे कार्यकर्ता को तीन वर्षों तक ज़िम्मेदारी देकर सम्मान दिया। इन तीन वर्षों में संगठनात्मक रचना और आंदोलन के द्वारा पार्टी को पूरी ताकत से धरातल पर सक्रिय करने में योगदान दे पाया। एक कार्यकर्ता के रूप में पार्टी के निर्देशानुसार जीवन पर्यन्त काम करता रहूंगा।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- राजस्थान में पंचायत चुनाव को लेकर हाईकोर्ट सख्त, राज्य सरकार को 2 हफ्ते के अंदर स्पष्ट टाइमलाइन देने के दिए निर्देश
- Saurabh Sharma Case: भोपाल के केंद्रीय जेल पहुंची ED की टीम, पूर्व RTO कांस्टेबल से कर रही पूछताछ, खुल सकता है बड़ा राज
- छात्र से शादी करने वाली महिला प्रोफेसर ने दिया इस्तीफा, कहा-सोशल मीडिया पर मेरा चरित्र हनन हुआ, अब यूनिवर्सिटी आने का मन नहीं
- पुलिसकर्मी की बाइक चोरी: 150 CCTV खंगालने के बाद आरोपी गिरफ्तार, 5 वारदात का हुआ खुलासा
- तमिलनाडु उपचुनाव: इरोड ईस्ट सीट पर वोटिंग जारी, 1 बजे तक 42.41% मतदान, BJP और AIADMK ने नहीं उतारे प्रत्याशी, 46 उम्मीदवारों के बीच टक्कर