लखनऊ. लोकसभा की कार्रवाई बाधित करने के आरोप में निलंबित की गईं मैनपुरी की सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा कि इस तरह की कार्रवाई विपक्षी नेताओं पर सिर्फ इसलिए की जा रही है कि विपक्ष को खत्म किया जा सके. साथ ही साथ सरकार जो बिल ला रही है उसे आसानी से पास कराया जा सके. डिंपल यादव ने निलंबन पर कहा कि ये लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से सांसदों को निलंबित किया जा रहा है ये इतिहास में लिखा जाएगा.

डिंपल यादव ने कहा कि सांसद अपनी बात नहीं कह पा रहे. ऐसा वातावरण बना दिया गया है. विपक्षी सांसद सिर्फ इतना चाहते हैं कि 13 दिसंबर को जो घटना हुई उस पर गृहमंत्री सदन में आकर सवालों का जवाब दें. लोकसभा से निलंबित होने के बाद मंगलवार को सांसद डिंपल यादव ने कहा कि एक दिन पूर्व राज्यसभा और लोकसभा के 80 सांसद निलंबित किए गए और मंगलवार को 40 सांसदों को निलंबित कर दिया गया. ऐसा वातावरण बनाया जा रहा है कि हम लोग अपनी बात नहीं कर पा रहे. उनकी तथा अन्य सांसदों की सिर्फ यही डिमांड है कि गृहमंत्री सदन में आए और निलंबित किए गए सांसदों का निलंबन वापस लिया जाए. सांसदों की बात सुनी जाए. सरकार इस मामले में पूरी तरह फेल हो गई है. लोकतंत्र के लिए यह बेहद खराब स्थिति है.

इसे भी पढ़ें – सपा सांसद डिंपल यादव पहुंचीं कन्नौज, कहा- पूरे प्रदेश में महिलाओं के साथ हो रही अभ्रदता

बता दें कि मंगलवार को लोकसभा में हंगामा कर रहे 49 सांसदों को निलंबित कर दिया गया है. इनमें डिंपल यादव भी शामिल रहीं. इन सांसदों को पूरे शीत सत्र की कार्यवाही में हिस्सा लेने से वंचित किया गया है. इस ऐक्शन के साथ ही मौजूदा सत्र में निलंबित होने वाले सांसदों की संख्या बढ़कर 141 हो गई है. इससे पहले सोमवार को ही लोकसभा के 33 और राज्यसभा के 45 यानी कुल 78 सांसद सस्पेंड किए गए थे. निलंबित किए गए सांसदों में दानिश अली, प्रतिभा सिंह, दिनेश चंद्र यादव, एसटी हसन, शशि थरूर, सुप्रिया सुले, डिंपल यादव और रवनीत सिंह बिट्टू शामिल हैं. इसके अलावा आम आदमी पार्टी के सांसद सुशील कुमार रिंकू और कांग्रेस के ही मनीष तिवारी, चंद्रेश्वर प्रसाद, माला रॉय और कार्ति चिदंबरम को भी सस्पेंड किया गया है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक