नई दिल्ली. AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को मणिपुर हिंसा के खिलाफ संसद में नारेबाजी करने पर मानसून सत्र से निलंबित कर दिया गया है. निलंबित होने पर संजय सिंह तीन दिनों से संसद परिसर में ही बिस्तर लगाकर धरने पर बैठे हैं. सिंह के साथ विपक्षी गठबंधन इंडिया के कई सांसद भी मौजूद हैं.

संजय सिंह और अन्य सांसदों ने गांधी प्रतिमा के आगे ही अपना बिस्तर लगा लिया है. सिंह अपने साथ खाने के लिए नाश्ता और गर्मी से बचने के लिए छोटा पंखा भी लेकर आए हैं. उनका साथ देने के लिए विपक्षी दलों के सांसद सुबह, दोपहर, शाम और रात को जुटते हैं. सुबह और दोपहर में जहां सरकार के खिलाफ हल्ला बोला जाता है, वहीं रात और शाम को सभी मिलकर शायरी और गीतों के जरिए मोदी सरकार को घेरते हुए नजर आते हैं.

इसे भी पढ़ें – मैं मणिपुर हूं मेरी सदाएं सुनो… शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने सुनाया हिंसा पर दर्द, संजय सिंह के निलंबन का किया विरोध

सांसद संजय सिंह बताते हैं कि बुधवार को हमारे आंदोलन का तीसरा दिन है. हम लोग इसी संसद भवन परिसर में हमारी मांगों को लेकर डटे हुए हैं. धूप भी आई और बारिश भी हुई. यहां सभी दलों के नेता इकट्ठा होते हैं. 26 राजनीतिक दलों की टीम इंडिया की एक ही मांग है कि पीएम सदन में आएं और मणिपुर की हिंसा पर जवाब दें.

सांसद संजय सिंह का कहना है कि हमारी एक ही मांग है कि पीएम मणिपुर की हिंसा के मामले में सदन में आकर जवाब दें. देश का एक हिस्सा, जो हमारा बॉर्डर स्टेट है, ऐसे राज्य में अगर 80-90 दिनों से हिंसा चल रही है, तो पीएम खामोश कैसे रह सकते हैं? केंद्रीय मंत्री, राज्य की मंत्री का घर जला दिया गया. बच्चों का कत्ल हो रहा है, महिलाओं के साथ गैंगरेप हो रहा है.

इसे भी पढ़ें – निलंबित होने पर AAP सांसद संजय सिंह का संसद परिसर में धरना जारी, मणिपुर हिंसा के खिलाफ सदन में लगाए थे नारे

संजय सिंह ने कहा कि सबसे ज्यादा शर्मसार करने वाली तस्वीर आई. महिलाओं को निर्वस्त्र कर परेड कराया जा रहा है. इसमें एक महिला का पति कारगिल युद्ध में हिस्सा ले चुका है. आप कल्पना कीजिए कि सेना का रिटायर्ड सूबेदार कहता है कि मैंने कारगिल युद्ध में हिस्सा लेकर देश की रक्षा कर ली, लेकिन अपनी पत्नी की रक्षा नहीं कर पाया. नफरत के खिलाफ इंडिया खड़ा है और इसके खिलाफ आवाज उठा रहा है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक