चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने भदौड़ के बाद चमकौर साहिब विधानसभा सीट से भी नामांकन भर दिया है. नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने कहा कि मालवा में कांग्रेस को बड़ी बढ़त मिली है. उनके भदौड़ सीट से लड़ने की वजह से पूरा मालवा कांग्रेस की तरफ हो गया है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में शिरोमणि अकाली दल और दिल्ली के सीएम एवं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल को भी इसका पता चल जाएगा. चमकौर साहिब में आप के कैंडिडेट का नाम भी चरणजीत सिंह होने पर सीएम चन्नी ने मुस्कुराते हुए कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल केवल नाटक करते हैं, हालांकि पंजाब में बाहर वालों के ड्रामे नहीं चलेंगे.

पंजाब चुनाव: CM चन्नी ने भदौड़, सुखबीर ने जलालाबाद, प्रकाश सिंह बादल ने लंबी और कैप्टन ने पटियाला से नामांकन भरा

 

पंजाब में कांग्रेस सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के सहारे मिशन मालवा को फतह करने में जुटी है. चन्नी पंजाब के पहले अनुसूचित जाति से संबंध रखने वाले सीएम हैं. दलित वोट को अपने पक्ष में करने के लिए कांग्रेस आलाकमान चन्नी को समर्थन दे रहा है. सभी सर्वे में भी सीएम फेस के लिए चन्नी पहली पसंद रहे हैं. अपने कम समय के कार्यकाल में चन्नी हाईकमान और लोगों को संतुष्ट करने में सफल रहे हैं. पंजाब में हर बार सीएम मालवा से ही बनता था. यहां पंजाब की 117 में से सबसे ज्यादा 69 सीटें हैं. यह इलाका अकाली दल का गढ़ माना जाता है. पिछली बार आप ने 20 में से 18 सीटें यहीं से जीती थी.

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दाखिल किया नामांकन पत्र, निकला 2 करोड़ रुपए का कर्ज

 

इसके बावजूद कांग्रेस सरकार और संगठन में यहां से प्रतिनिधित्व नहीं था. इसी वजह से अंतिम वक्त में कांग्रेस ने चरणजीत चन्नी को भदौड़ से भी टिकट दे दिया. यहां आम आदमी पार्टी का दबदबा है, क्योंकि यह विधानसभा सीट आप के पंजाब सीएम चेहरा सांसद भगवंत मान के संसदीय क्षेत्र में आती है.

 

शक्ति एप के जरिए फीडबैक लेकर कांग्रेस चुनेगी सीएम फेस

कांग्रेस इस बार भी सीएम चेहरे के साथ चुनाव में उतर रही है. राहुल गांधी ने पंजाब दौरे के दौरान यह घोषणा की. इसमें मुख्य मुकाबला सीएम चरणजीत चन्नी और पंजाब कांग्रेस चीफ नवजोत सिद्धू के बीच है. कांग्रेस इस मामले में सीधे नेताओं से बात करने के साथ इंटरनल शक्ति एप और फोन कर भी इसका फीडबैक ले रहे हैं.