हेमंत शर्मा, इंदौर। शहर के कृष्णबाग कॉलोनी से दूषित पानी को लेकर गंभीर मामला सामने आया है। कॉलोनी के एक परिवार का दावा है कि घर में सप्लाई हो रहे दूषित पानी को पीने के बाद बच्चों समेत चार लोग बीमार हो गए हैं। कृष्णबाग कॉलोनी के मकान नंबर 544 में रहने वाली रंजना पंवार ने बताया कि पानी पीने के बाद घर के सदस्यों को उल्टियां शुरू हो गईं। उन्होंने बताया कि डेढ़ साल की बच्ची, पांच साल की बच्ची, आठ महीने का बच्चा और एक बुजुर्ग महिला की तबीयत बिगड़ गई है। सभी में उल्टी और कमजोरी जैसे लक्षण सामने आए हैं।
निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल
रंजना पंवार का आरोप है कि जब इस मामले की शिकायत नगर निगम से की गई, तो निगम कर्मचारियों ने उल्टा सवाल कर दिया कि क्या सिर्फ आपके ही घर में लोग बीमार हुए हैं, क्या दूसरों को कोई परेशानी नहीं हो रही। भागीरथपुरा में दूषित पानी से हुई मौतों के बाद भी नगर निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। अब वही हालात कृष्णबाग कॉलोनी में बनते नजर आ रहे हैं, लेकिन निगम की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई होती नहीं दिख रही।
समर्थन मूल्य पर गेहूं और धान की खरीदी नहींः भारतीय किसान संघ चलाएगा जन जागरण अभियान, संघ की बैठक
किसी और बड़े हादसे का इंतजार
वहीं कृष्णबाग कॉलोनी में रहने वाली ज्योति सोलंकी ने बताया कि उनके घर में सास की तबीयत बिगड़ गई है। डॉक्टरों ने बीमारी की वजह पानी को बताया है। ज्योति सोलंकी का कहना है कि भागीरथपुरा के बाद अब कृष्णबाग कॉलोनी में भी लोग बीमार पड़ने लगे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि लगातार हेल्पलाइन पर शिकायतें की जा रही हैं, लेकिन हालात जस के तस बने हुए हैं। सवाल यह है कि क्या नगर निगम किसी और बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है?

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


