पंकज भदौरिया/आशुतोष तिवारी, जगदलपुर। बर्ड फ्लू से पक्षियों की मौत होने के बाद दंतेवाड़ा और बस्तर जिले में प्रशासन ने जिले में हाई अलर्ट की घोषणा कर दी गई है, इसके साथ पोल्ट्री फार्म संचालक को जरूरी दिशा – निर्देश जारी किया गया है. बस्तर कलेक्टर रजत बंसल के साथ दंतेवाड़ा जिला पशु अधिकारी अजमेर सिंह कुशवाहा ने इस बात की जानकारी दी है.

बीते दिनों दंतेवाड़ा जिले के बचेली और बस्तर जिले के जगदलपुर शहर में स्थित पावर हाउस चौक में कुछ पक्षियों की अचानक मौत हो गई थी. बर्ड फ्लू की आशंका पर सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों ने मृत पक्षियों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा था. सभी मृत पक्षियों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दोनों ही जिलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया है. इसके साथ ही दोनों ही जिलों के अधिकारियों ने क्षेत्र में स्थित सभी पोल्ट्री फार्म को कड़े निर्देश जारी करते हुए मृत पक्षियों को गहरा दफनाने और मृत पक्षियों की जानकारी तत्काल देने को कहा है. पोल्ट्री फार्म में सारे पक्षियों की अपडेट देने का भी आदेश जारी किया है.

बता दें कि एवियन इन्फ्लूएंजा नामक इस वायरस से फैलने वाली यह बीमारी इतनी घातक है कि यह इंसानों के साथ – साथ जानवरों और पक्षियों में तेजी से फैलती है. बर्ड फ्लू वायरस H5N1 वायरस के वजह से पनपता है, इसकी सबसे बड़ी वजह एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस होता है. इससे मुर्गी, बतख, मोर, चिकन जल्द संक्रमित होते हैं. ऐसा नही है कि यह सिर्फ पक्षियों के लिए खतरनाक है, यह मनुष्य को भी संक्रमित करता है. एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस भी कोरोना वायरस की तरह मनुष्य के श्वसन तंत्र को डैमेज करता है.