शब्बीर अहमद,भोपाल। फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ चर्चा में है. फिल्म देखने को लेकर राजनीतिक गलियारों में सियासत भी हो रही है. बीजेपी के बाद अब कांग्रेस विधायक भी ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखने जाएंगे. भोपाल के दक्षिण पश्चिम विधायक पीसी शर्मा ने 50 सीट बुक करवाई है. 21 मार्च को दोपहर 12 बजे अपने समर्थकों के साथ फिल्म देखेंगे. एमपी में कांग्रेस के पहले विधायक हैं, जो फिल्म देखने जाएंगे.
पीसी शर्मा ने कहा कि फिल्म देखने के बाद पता चलेगा कितना सच दिखाया गया. हमारे पास भी कश्मीर हिंसा के कुछ तथ्य है. जिसे सबके सामने रखेंगे. ‘फ़िल्म देखने के लिए किसी की इजाजत की जरूरत नहीं’ है.
इस फिल्म में अन्य कलाकारों के साथ अनुपम खेर, दर्शन कुमार, मिथुन चक्रबर्ती ने प्रमुख भूमिकाएं निभाई हैं. इससे पहले रविवार को एक ट्वीट में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लिखा था कि फिल्म 90 के दशक में कश्मीरी हिंदुओं के दर्द को बयां करती है. उन्होंने कहा कि यह बेहद जरूरी है कि इस फिल्म को बड़ी संख्या में लोगों द्वारा देखा जाए. इसलिए मध्य प्रदेश सरकार ने इसे टैक्स फ्री करने का फैसला लिया है.
बता दें कि विवेक अग्निहोत्री द्वारा लिखित और निर्देशित और ज़ी स्टूडियो द्वारा निर्मित द कश्मीर फाइल्स, कश्मीरी पंडितों के पलायन की कहानी कहती है. पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों द्वारा कश्मीर में हिंदुओं की हत्या के बाद, कश्मीरी पंडितों को यहां से भागने के लिए मजबूर होना पड़ा था. हिंदुओं को यह फिल्म देखने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें