मध्यप्रदेश. मप्र में बीजेपी नेताओं की हत्या के बाद एक और आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई है. हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. मामला रतलाम का है, जहां हिम्मत पाटीदार नाम के शख्स की गला रेत कर हत्या कर दी गई. मृतक का भाई आरएसएस में जिला घोष प्रमुख है तो वहीं पूर्व सीएम शिवराजसिंह ने मृतक को आरएसएस का स्वयंसेवक बताया है. मध्य प्रदेश में बीते कुछ दिनों में बीजेपी या आरएसएस से जुड़े तीसरे शख्स की हत्या हुई है.

रतलाम से सामने आए मामले के बाद सूबे की कानून-व्यवस्था पर तो सवाल खड़े हो ही रहे हैं, वहीं बीजेपी इसे लेकर कांग्रेस पर राजनीतिक हत्याओं का आरोप भी लगा रही है. रतलाम की घटना में मृतक हिम्मत पाटीदार की गला रेतकर हत्या करने के बाद उसकी पहचान छुपाने के लिए चेहरा भी जलाने की कोशिश की गई. हत्या की खबर मिलते ही घटनास्थल पर रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना और आरएसएस-बीजेपी से जुड़े कई लोग पहुंच गए. फिलहाल पुलिस ने हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले 17 जनवरी को मंदसौर नगर पालिका अध्यक्ष और बीजेपी नेता प्रह्लाद बंधवार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उसके बाद 20 जनवरी को बड़वानी जिले के बलवाड़ी में बीजेपी नेता मनोज ठाकरे की भी हत्या कर दी गई थी और अब 23 जनवरी को रतलाम मेंहिम्मत पाटीदार की हत्या के बाद महज 7 दिनों में ये आंकड़ा बढ़कर 3 तक जा पहुंचा है.