लखनऊ. सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश रापजभर इन दिनों सुर्खियों में हैं. घोसी उपचुनाव में बीजेपी की करारी हार के बाद बीजेपी के सहयोगी दल निषाद पार्टी के अध्यक्ष डॉ संजय निषाद ने ओम प्रकाश राजभर जुबानी हमला बोला है. उन्होंने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर को कम बोलने की सलाह दी है.

निषाद ने कहा कि मैं राजभर को कहता हूं कि कम बोला करे. निषाद समाज के लोगों ने बीजेपी को वोट दिया है. अपने संबंधों को हमेशा ठीक रखना चाहिए. इतना ही नहीं संजय ने दारा सिंह चौहान को हार का जिम्मेजार ठहराया. उन्होंने कहा कि जनता उम्मीदवार के चेहरे पर वोट डालती है. घोसी में लोगों ने उम्मीदवार के चेहरे पर वोट किया.

इसे भी पढ़ें – राजभर ने कहा था- चुनाव न जीता दिया दारा सिंह को तो अपनी मां-बाप की औलाद नहीं, मिली जबरदस्त हार, राजभर की तस्वीर पर पोती कालिख

उन्होंने कहा कि बीजेपी के कुछ लोगों ने भीतरघात किया है. हार के कारणों की समीक्षा होगी. हम जनता के फैसले का सम्मान करते हैं. जनादेश का स्वागत करना चाहिए, सम्मान करना चाहिए, जो कमी रह गई होगी, उसकी समीक्षा की जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि हमारे लोग सरकारी नौकरी नहीं पाते हैं. इसलिए हम अपने समाज को शिक्षित करने की बात कहते हैं.

इसे भी पढ़ें – ‘ओम प्रकाश राजभर दगे हुए कारतूस’ घोसी उपचुनाव में सपा की शानदार जीत के बाद कार्यालय पर लगी होर्डिंग

बता दें कि घोसी उपचुनाव में सपा उम्मीदवार सुधाकर सिंह ने जबरदस्त जीत हासिल की. उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार दारा सिंह चौहान को 42,759 वोटों से हराया. सुधाकर सिंह को कुल 1,24,427 वोट मिले जबकि दारा सिंह को 81668 वोट. इससे पहले निषाद ने काउंटिंग के दौरान सपा की बढ़त को लेकर बड़ा व विवादित बयान दिया था.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक