मुंबई। बॉलीवुड में क्रूज़ रेव पार्टी की रेड के बाद हड़कंप मचा हुआ है. बॉलीवुड इंडस्ट्री के कुछ स्टार्स के ऊपर एनसीबी की गाज गिर रही है. बॉलीवुड के बादशाह आर्यन खान ड्रग्स लेने के आरोप में इस वक्त सलाखों के पीछे हैं. आर्यन खान के सपोर्ट में बॉलीवुड के कई स्टार्स आए. अब इसी कड़ी में शेखर सुमन और उनका परिवार भी जुड़ गया है. शेखर सुमन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होने शाहरूख के बारे में चर्चा करते हुए उनकी दरियादिली के बारे बताया है.
इसे भी पढे़ं : बॉलीवुड डीवा रेखा का आज 67वां जन्मदिन, फिल्म जगत के ये स्टार्स हैं रेखा के फैन
शेखर सुमन ने लिखा कि शाहरुख और गौरी के लिए मेरा दिल रोता है. एक पैरेंट के तौर पर मैं समझ सकता हूं कि इस वक्त उनपर क्या गुजर रही होगी. माता-पिता के लिए ऐसा वक्त कतई आसान नहीं रहता है. वहीं इस बीच उन्होंने पुरानी यादों का जिक्र करते हुए लिखा कि जब मेरे 11 साल के बेटे का निधन हुआ था तो उस वक्त सिर्फ शाहरुख ही थे जो उनसे मिलने के लिए आए थे.
My heart goes out to Shahrukh Khan and Gauri https://t.co/NfuiZvw9JJ a parent i can totally understand what they are going https://t.co/e0bGNbRaT9‘s not easy for parents to go thru this kind of torment and ordeal no matter what @iamsrk
— Shekhar Suman (@shekharsuman7) October 9, 2021
इसे भी पढे़ं : बॉलीवुड के बड़े ड्रग पेडलर शिवराज रामदास को NCB आज करेगी हॉलीडे कोर्ट में पेश
उन्होंने लिखा कि जब मैंने अपने बड़े बेटे आयुष को खोया था तो तब सिर्फ शाहरुख ही अकेले एक्टर थे जो फिल्मसिटी में मुझसे मिलने के लिए आए थे. उन्होंने मुझे गले लगाया और दुख जताया था. इस वक्त वो जिन हालात से गुजर रहे हैं उसे देखकर मैं बेहद दर्द महसूस कर रहा हूं.
इसे भी पढे़ं : ED ने Actress Leena Maria Paul और उनके प्रेमी को किया गिरफ्तार, जबरन वसूली का लगा आरोप …
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक