पुरुषोत्तम पात्र, गरियाबंद। छत्तीसगढ़-ओडिसा सीमा सील हुआ तो बिचौलिए नदी के रास्ते एक-एक बोरी धान साइकिल के जरिए लाने में जुट गए है. इसकी भनक लगते ही अमलीपदर पुलिस ने बिचौलियों से 60 बोरी धान जब्त किया.
धान तस्कर व प्रशासन के बीच तू डाल-डाल, मैं पात-पात वाली कहावत जिले के सीमावर्ती इलाकों के लिए पुरानी बात हो गई है. धान खरीदी योजना में ओडिसा का धान न खप सके इसके लिए सप्ताह भर पहले ही कलेक्टर व एसपी ने सीमावर्ती इलाकों के दौरा कर सीमा को जोड़ने वाले तमाम रास्तों की नाकेबंदी करने का निर्देश जारी किया था. देवभोग व अमलीपदर पुलिस ने अपनी सभी सीमाओं पर बेरिकेड्स भी तान दिया था, लेकिन बीती रात धान तस्करों ने ओडिसा का धान लाने जो रास्ता अपनाया उसे देख कर पुलिस भी हैरान रह गई.
अमलीपदर थाना प्रभारी सत्येंद्र श्याम ने बताया कि धुरूवापथरा मालीपारा निवासी लोबोराम बीती रात 4 साइकिल के जरिये धान के अवैध परिवहन में जुटा रहा. ओडिसा के अनकाबेड़ा से धान लाकर साइकिल में लाद कर नदी पार में एकत्र कर रहा था. रात 2 बजे इसकी सूचना पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंचकर 60 बोरी धान जब्त किया गया. लोबोराम ने नदी पार कर नदी तट से करीबन 100 मीटर पर लगे अपने खलिहान में धान डम्प किया हुआ था.