दिल्ली. आज तक लोग ब्रेकअप होने के बाद टूट जाते हैं. तो वहीं, कई लोगों बदला लेने का मन बना लेते हैं. अमेरिका के एक शख्स ने भी ऐसा ही किया है. इस शख्स की गर्लफ्रेंड ने उससे अलग होने की डिमांड कर दी तो उसने उसका पीछा छोड़ने की जगह उसके बिस्तर के नीचे ही अपना ठिकाना बना लिया. बेशक सुनने में ये काफी शॉकिंग बात लग सकती है मगर ये वाकया एटलांटा की रहने वाली Libby Cleaves के साथ हुआ है.
बता दें कि Libby Cleaves ने सोशल मीडिया पर अपने एक्स बॉयफ्रेंड से जुड़ी विचित्र बात को सोशल मीडिया पर बताया. एक रिपोर्ट के अनुसार महिला ने टिकटॉक पर बताया कि वो एक बेहद अच्छे क्रिश्चियन लड़के के साथ रिलेशनशिप में थी. दोनों साथ में चर्च जाया करते थे और लिबी उसके दोस्तों और परिवार वालों से भी मिल चुकी थी.
इसे भी पढ़ें – मां ने घोटा ममता का गलाः 1 साल की मासूम का गला घोटकर की हत्या, फिर खुद फांसी पर लटकी, जानिए वजह…
बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप करने का बना लिया मन
दोनों जल्द ही शादी करने के बारे में सोच रहे थे मगर एक दिन लिबी के साथ ऐसी घटना घटी कि शादी तो दूर उसने ब्रेकअप करने का मन बना लिया. उसने एक दिन बिस्तर के नीचे से किसी के सांसें लेने की आवाज सुनी. उसने झांककर देखा तो उसका बॉयफ्रेंड नीचे घुसा था. तब उसने बताया कि वो देखना चाह रहा था Libby Cleaves अकेले में क्या करती है. इसके अलावा उसने Libby को ये भी बताया कि वो कई हफ्तों से उसी का टूथब्रश इस्तेमाल कर रहा है.
गर्लफ्रेंड के बिस्तर के नीचे रह रहा था शख्स
इन बातों के बाद Libby Cleaves को लगा कि वो इतना मैच्योर और इमोशनली समझदार नहीं है कि शादी कर सके. उसने ब्रेकअप लेने की डिमांड कर दी. बॉयफ्रेंड उस वक्त तो मान गया मगर सच तो कुछ और ही था. एक दिन रात में लिबी को बिस्तर के नीचे से खर्राटों की आवाज सुनाई दी. वो चौंककर नीचे देखी तो उसे फिर उसका बॉयफ्रेंड नजर आ गया जो सो रहा था.
उसने बताया कि वो कई हफ्तों से उसके बिस्तर के नीचे रह रहा है. उसे मेहसूस हुआ कि उसका बॉयफ्रेंड सनकी शख्स है, इसलिए उसने कोर्ट से रिस्ट्रेनिंग ऑर्डर लिया जिसके बाद से एक्स बॉयफ्रेंड से उसने पूरी तरह दूरी बना ली. सोशल मीडिया पर लोग लिबी की तारीफ कर रहे हैं कि उसने ऐसे विचित्र इंसान के साथ बड़ी ही समझदारी से रिलेशनशिप खत्म किया नहीं तो वो कुछ और भी कर सकता था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें