लखनऊ. इन्वेस्ट यूपी में हुए भ्रष्टाचार की जांच कर रही SIT अब निकांत की व्हाट्सएप और टेलीग्राम चैटिंग के रिकॉर्ड कब्जे में लेगी. SIT इन रिकॉर्ड्स के जरिए उस अधिकारी की पहचान करेगी, जिसके इशारे पर निकांत ने उद्यमी से संपर्क साधा था. आज इस पूरे प्रकरण पर अदालत में सुनवाई होनी है. वहीं, लखनऊ पुलिस SIT के गठन की जानकारी अदालत को दे सकती है. निकांत के मोबाइल की जांच एसटीएफ पहले ही कर रही है.

सोलर कारोबारी से रिश्वत मांगने के मामले में विजिलेंस ने अपनी जांच तेज कर दी है. पुलिस ने निकांत जैन के मोबाइल की डिलीट चैट की डिटेल्ड जानकारी तलब की है. जिसके बाद फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने निकांत के मोबाइल की चैट रिकवर की है. विजिलेंस ने इन्वेस्ट यूपी से भी सूचनाएं मांगी है. अब SIT भी जल्द ही निकांत जैन से जेल में पूछताछ करेगी.

इसे भी पढ़ें : निलंबित आईएएस अभिषेक प्रकाश के करीबी निकांत जैन की खंगाली जा रही कॉल डिटेल, विजिलेंस ने इन्वेस्ट यूपी से भी मांगी जानकारी

करीबियों पर भी शिकंजा

इतना ही नहीं इस मामले में निलंबित आईएएस अभिषेक प्रकाश के करीबी निकांत जैन की पत्नी से भी पूछताछ होगी. निकांत जैन की पत्नी के खाते में कई लेनदेन मिलने के बाद पुलिस ने कई जानकारी जुटाई है. निकांत जैन और भाई सुकांत जैन के दफ्तर से मिले दस्तावेजों की छानबीन की जा रही है.