नई दिल्ली। आखिरकार कमोबेश चार दिनों तक सीमा पर युद्ध जैसे हालात के बीच भारत और पाकिस्तान तत्काल प्रभाव से सीजफायर के लिए तैयार हो गए. इस संबंध में विदेश सचिव विक्रम मिसरी द्वारा जानकारी दिए जाने के बाद अब रक्षा मंत्रालय प्रेस कांफ्रेस के जरिए दोनों देशों के बीच डीजीएमओ स्तर पर हुई बातचीत की जानकारी देगा.
रक्षा मंत्रालय की ओर से एक बार फिर कर्नल सोफिया कुरैशा और विंग कमांडर व्योमिका सिंह प्रेस को जानकारी देंगे. उनके साथ अबकी बार विदेश सचिव विक्रम मिसरी की जगह कोमोडोर रघु नायर शामिल होंगे.
इस बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने सीजफायर के ऐलान के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उन्हें वस्तुस्थिति की जानकारी दी.
देखिए रक्षा मंत्रालय का प्रेस कांफ्रेस –