शरद पाठक, छिंदवाड़ा। शहर के इएलसी चौक के पास कल एक व्यक्ति चौक पर चिल्लाने लगा कि मेरी बेटी को बचाओ। यह सुनकर चौक में तैनात एएसआई उषा जावरकर ने मामले की गंभीरता को समझते हुए घटनास्थल पंहुची और दीवार तोड़कर युवती की जान बचाई।

Read More : MP पुलिस भर्ती परीक्षा Result को लेकर हल्लाबोलः कल अभ्यार्थी पीईबी दफ्तर का करेंगे घेराव, रिजल्ट में गड़बड़ी का आरोप, इधर छतरपुर केलेक्ट्रेट में अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन, ज्ञापन भी सौंपा

बताया जाता है कि किसी मनचले से परेशान युवती अपने कमरे को बंद कर फांसी लगा रही थी। खिड़की से उसके पिता ने देख लिया और मदद की गुहार लगाई। पुलिस ने भी समय पर पहुंचकर बिना कोई विलंब किए युवती को मौत के मुंह में जाने से बचा लिया।

Read More : अवैध हथियारों की तस्करीः अंतरराजीय गिरोह का पर्दाफाश, 3 आरोपी गिरफ्तार, एमपी के इस जिले में 150 महिलाएं आर्म्स लाइसेंसधारी

घटना के समय उसकी मां घर पर मौजूद नहीं थी। पुलिस ने दीवार तोड़कर एक बच्चे को कमरे में प्रवेश कराया और दरवाजा खोलकर रस्सी से झूल रही युवती को बाहर निकाला। पुलिस के अनुसार किसी मोहित नाम के लड़के द्वारा इस युवती को कुछ कहा गया था जिसके बाद वह घाटक कदम उठा रही थी। युवती का उपचार जिला चिकित्सालय में जारी है। युवती को आखिर ऐसा कदम क्यों उठाना पड़ा इसकी तफ्तीश पुलिस कर रही है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus