मनोज यादव, कोरबा। गेवरा-दीपका कोयला खदान से चोरी का वायरल वीडियो को लेकर अभी मामला शांत नहीं हुआ है कि अब खदान से डीजल चोरी का नया वीडियो सामने आ गया है. वीडियो में डीजल चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि दिनदहाड़े खदान में उन्हें रोकने का प्रयास कर रहे सुरक्षाकर्मियों पर ही गाड़ी चढ़ाने का प्रयास करते नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरे वायरल वीडियो में डंपर से डीजल की चोरी करते लोग नजर आ रहे हैं.
खदान से सामने आए इस नए वायरल वीडियो पर श्रमिक संगठन एटक के राष्ट्रीय सचिव दीपेश मिश्रा ने बताया कि पहले एसईसीएल खदानों की सुरक्षा एसईसीएल के सुरक्षाकर्मी खुद कर्मचारी ही करते थे, उसके बाद सीआईएसएफ और त्रिपुरा राइफल्स कंपनी को जवाबदारी दी गई है लेकिन उसके बावजूद भी चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहे ऐसी कंपनी को भी हटाया जाना चाहिए. इससे अच्छा तो ऐसे सिर पर सुरक्षा कर नहीं थे.
सुरक्षा कंपनी पर उठ रहे सवाल
वहीं भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ बिलासपुर के संगठन उपाध्यक्ष ने बताया कि खदान से हो रही चोरियों पर अंकुश लगाने तमाम प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन उसके बावजूद भी चोरी रुकने का नाम नहीं ले रहा है. वर्तमान में जो कंपनी सुरक्षा कर रही है, वह नाकाम साबित हो रही है. भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ के संयुक्त महामंत्री रंजय सिह की माने तो लाखों-करोड़ों रुपए खर्च कर खदानों की सुरक्षा की जवाबदारी दी गई है, लेकिन उसके बावजूद भी चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है, फिर ऐसे में यह सुरक्षा कंपनी किस काम के है.
क्षेत्र को बदनाम करने की साजिश
दीपका नगर पालिका के नेता प्रतिपक्ष अनूप यादव की माने तो दीपका नगर पालिका क्षेत्र सहित कटघोरा विधानसभा क्षेत्र को बदनाम किया जा रहा है. इसके पीछे क्या साजिश है. यहां के भोले-भाले मजदूर किसान लोगों को निशाना बनाकर पूरे क्षेत्र को बदनाम किया जा रहा है. अनूप यादव ने जिला प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इस वायरल वीडियो का सच सामने लाया जाए. इस साजिश के पीछे किसका हाथ है. क्यों क्षेत्र को बदनाम करना चाहते हैं. इस पर जांच कर तत्काल कार्रवाई करें.
देखिए वीडियो —
गढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें